ATM से नहीं निकलेंगे 500 रुपये के नोट? वायरल खबरों पर सरकार ने दी सफाई, जानिए पूरी सच्चाई!

RBI ने एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को यह सुनिश्चित करने को कहा गया था कि उनके एटीएम से 100 और 200 रुपए के नोट भी नियमित रूप से निकलें. इसका मतलब यह नहीं कि 500 के नोट हटा दिए जाएंगे, बल्कि छोटे नोटों की उपलब्धता को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RBI 500 Rupee Note Update: केंद्र सरकार ने मंगलवार को साफ-साफ कहा है कि 500 रुपए के नोटों की सप्लाई बंद करने का कोई प्लान नहीं है.
नई दिल्ली:

क्या आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है जिसमें लिखा है कि 500 रुपए के नोट एटीएम से निकलना बंद हो जाएंगे? या फिर यह कहा गया है कि 500 के नोट अब बंद होने वाले हैं? अगर हां, तो अब जान लीजिए पूरी सच्चाई ...

500 के नोट को लेकर फैली अफवाह, सरकार ने दिया साफ जवाब

केंद्र सरकार ने मंगलवार को साफ-साफ कहा है कि 500 रुपए के नोटों की सप्लाई बंद करने का कोई प्लान नहीं है. यानी 100 और 200 रुपए के साथ-साथ 500 के नोट भी एटीएम से पहले की तरह मिलते रहेंगे.

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नोटों की छपाई और सर्कुलेशन का फैसला आरबीआई, सरकार की सलाह के साथ लेता है, ताकि लोगों को लेन-देन में कोई दिक्कत न हो.

RBI ने  100 और 200 रुपए के नोट को लेकर क्या कहा?

आरबीआई ने 28 अप्रैल 2025 को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को यह सुनिश्चित करने को कहा गया था कि उनके एटीएम से 100 और 200 रुपए के नोट भी नियमित रूप से निकलें.

इसका मतलब यह नहीं कि 500 के नोट हटा दिए जाएंगे, बल्कि छोटे नोटों की उपलब्धता को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है.

कब तक लागू होगी नई व्यवस्था?

सरकार ने बताया कि 30 सितंबर 2025 तक करीब 75% एटीएम में कम से कम एक स्लॉट से 100 या 200 रुपए के नोट निकलेंगे.31 मार्च 2026 तक 90% एटीएम में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. लेकिन इस पूरी व्यवस्था का मकसद 500 के नोट बंद करना नहीं, बल्कि छोटे नोटों को ज्यादा सुलभ बनाना है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर चल रहा मैसेज फर्जी

बीते रविवार को एक फर्जी वॉट्सऐप मैसेज वायरल हुआ, जिसमें यह दावा किया गया कि आरबीआई ने बैंकों को 500 रुपए के नोट एटीएम से निकालना बंद करने का आदेश दिया है.
इस मैसेज में यहां तक कहा गया कि लोगों को अपने 500 के नोट खर्च कर देने चाहिए क्योंकि जल्दी ही वे बंद हो जाएंगे.

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने इस वायरल मैसेज को फर्जी करार दिया है और लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी अफवाह भरे मैसेज पर भरोसा न करें.500 का नोट पूरी तरह वैध है और पहले की तरह चलता रहेगा.

RBI की तरफ से कोई बदलाव नहीं

सरकार और आरबीआई ने साफ कर दिया है कि 500 रुपए के नोट को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है और ना ही भविष्य में बंद करने जैसी कोई योजना है.अगर भविष्य में कोई बड़ा बदलाव होता है, तो उसकी जानकारी ऑफिशियल सोर्स से ही दी जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali में मची तबाही के पीछे क्या है वजह? देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट