राशन कार्ड वालों के लिए जरूरी खबर, इस तारीख से पहले करा लें e-KYC वरना नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज

राशन कार्ड ई-केवाईसी की लास्ट डेट कई बार बढ़ाई जा चुकी है लेकिन अगर अभी तक आपके ये नहीं करवाया है तो बिना देरी किए फटाफट ये काम करा लें. अगर आपने डेडलाईन से पहले ये काम नहीं कराया तो न सिर्फ राशन मिलना बंद होगा बल्कि कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सरकार का मानना है किRation Card e-KYC से गलत तरीके मुफ्त राशन लेने वालों का पता लगेगा और राशन की राशन की काला बाजारी पर रोक लगेगी.
नई दिल्ली:

अगर आप मुफ्त राशन ले रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. सरकार ने राशन कार्ड की ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून कर दी है. अगर आप ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं किया है तो आप कुछ ही मिनटों में ये जरूरी काम कर सकते हैं. वरना फ्री में मिलने वाले राशन का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

आप घर पर बैठे-बैठे फोन से भी केवाईसी कर सकते हैं.यहां हम आपको आसान स्टेप्स में राशन कार्ड की ई-केवाईसी पूरा करने का तरीका बताने जा रहे हैं...

Ration Card e-KYC कैसे करें?

  1. आपको अपने फोन में Mera eKYC एप्लिकेशन और AadharFaceRD डाउनलोड करने होंगे. 
  2. सबसे पहले आपको अपने राज्य का चयन करना होगा और लोकेशन डालकर वेरिफाई करना होगा. 
  3. फिर आपको Mera eKYC ऐप पर अपने राशन कार्ड में अपनी आधार संख्या के दर्ज करनी होगी. 
  4. आपके आधार से लिंक फोन नम्बर पर ओटीपी भेजगा. 
  5. आप को उस ओटीपी को ऐप पर डालने होगा. 
  6. फिर आपको फेस वेरिफाई करना होगाऔर फेस स्कैनिंग के लिए सेल्फी कैमरे से फेस स्कैन करना होगा. 
  7. जिसके बाद आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा.

ध्यान रहे आपको राशन कार्ड में नामित प्रत्येक सदस्य का वेरिफिकेशन कराना होगा, नहीं तो उस व्यक्ति को अपात्र माना जाएगा और राशन कार्ड से उसका नाम कट जाएगा.

Advertisement

वेरिफिकेशन नहीं हो पाए तो क्या करें?

अगर आपको वेरिफिकेशन करने और ओटीपी प्राप्त करने में समस्या आ रही हों तो आप अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड को लेकर अपनी नजदीकी सराकरी राशन की दुकान पर जा सकते हैं. वहां दुकानदार राशन कार्ड और आधार कार्ड संख्या दर्ज कर, आपकी बायोमैट्रिक कर आपकी केवाईसी पूरी कर देंगे.  

Advertisement

आखिर ई-केवाईसी क्यों है जरूरी?

ई-केवाईसी से अनुचित तरह से राशन ले रहें लोगों यानी फर्जी राशन कार्ड होल्डर्स का पता चलेगा और राशन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी आएगी. इसके तहत सालों से बंद नए राशन कार्ड बनने और पुराने कार्डों में नाम चढ़ाने की प्रक्रिया दोबारा शुरू किया जा सकेगा.

Advertisement

राशन कार्ड की ई-केवाईसी के पीछे क्या है सरकार का मकसद?

एक कार्ड में परिवार के कई सदस्य लाभार्थी हैं, लेकिन परिवार का एक सदस्य अपनी बायोमैट्रिक स्कैन करके पूरे परिवार का राशन ले आता है. जबकि उसके परिवार के  कुछ सदस्य या तो विदेश में रह रहे हैं या कुछ की मौत हो चुकी है. सरकार का मानना है कि इससे उन फर्जी  लोगों की पहचान होगी और उनसे राशन वापस लिया जा सकेगा. जिसके बाद सरकार नए लोगों को राशन कार्ड जारी और पुराने राशन कार्डों में नाम चढ़ाने की प्रक्रिया को शुरू कर पाएगी. इसकी साथ ही सरकार का मानना है कि गलत तरीके मुफ्त राशन लेने वालों का पता लगेगा और राशन की राशन की काला बाजारी पर रोक लगेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ration card कितने तरह के होते हैं? जानिए कौन से रंग के कार्ड में क्या-क्या मिलते हैं फायदे

Mera Ration 2.0: सरकार ने राशन कार्ड नियम में किया बड़ा बदलाव, बिना राशन कार्ड भी ले सकेंगे फ्री अनाज

Featured Video Of The Day
Waqf Law पर Imran Masood का बड़ा बयान, बोले जिस दिन सकरार में आएंगे कानून बदल देंगे | Congress | BJP