पंजाब नेशनल बैंक ने MCLR में की बढ़ोतरी, कितनी बढ़ेगी आपके Loan की EMI?

Punjab National Bank Hikes MCLR:  पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर अब 8.90 प्रतिशत होगी, जो पहले 8.85 प्रतिशत थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PNB Hikes MCLR: बैंक ने बताया कि ये नई दरें गुरुवार यानी 1 अगस्त 2024 से लागू हैं.

PNB Hikes Lending Rates: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. अगस्त महीने की पहली तारीख को PNB ने  मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर (PNB Hikes MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की. 

लोन की ईएमआई होगी महंगी

इससे बैंक के ग्राहकों के लोन की ईएमआई बढ़  (PNB  Loan EMI Increased) जाएगी. बैंक ने बताया कि ये नई दरें गुरुवार यानी 1 अगस्त 2024 से लागू हैं.

क्या है ताजा MCLR?

पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर (PNB MCLR Hike) अब 8.90 प्रतिशत होगी, जो पहले 8.85 प्रतिशत थी. इसका इस्तेमाल अधिकतर कार-व्हीकल लोन और पर्सनल लोन के मूल्यांकन में किया जाता है.

वहीं, तीन साल की एमसीएलआर पांच बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 9.20 प्रतिशत हो गई है.

ओवरनाइट के लिए एमसीएलआर बढ़कर 8.30 प्रतिशत हुआ

पंजाब नेशनल बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए ब्याज दर 8.35-8.55 प्रतिशत के दायरे में होगी.  इसके अलावा एक दिवसीय यानी ओवरनाइट के लिए एमसीएलआर 8.25 प्रतिशत से बढ़कर 8.30 प्रतिशत हो गई है.

 बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR एक साल की अवधि के लिए  0.05% बढ़ाई

बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर  (Bank of India Hikes MCLR) में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 8.95 प्रतिशत करने की बुधवार को घोषणा की थी. हालांकि, शेष अवधि के लिए दरें नहीं बदली गई हैं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: 'IIT Baba' के बाद अब 'Kabootar Wale Baba' VIRAL, देखें महाकुंभ के अद्भुत बाबा