पीएनबी बैंक ने fixed deposit पर ब्याज दरें बढ़ाईं, जानें अब कितनी हुई

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी ने अपने यहां सावधि जमा मतलब फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह बढ़ी हुई दरें आज से ही लागू हो गई हैं. पीएनबी ने यह दरें करीब 30 बेसिस प्वाइंट से बढ़ा दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
पीएनबी ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई
नई दिल्ली:

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी ने अपने यहां सावधि जमा मतलब फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह बढ़ी हुई दरें आज से ही लागू हो गई हैं. पीएनबी ने यह दरें करीब 30 बेसिस प्वाइंट से बढ़ा दी हैं. 

आज किए गए बदलावों में पीएनबी की साइट के अनुसार 271 से एक साल से कम अवधि के लिए ब्याज दर को 5.80 प्रतिशत कर दिया गया है. यह पहले 5.50 प्रतिशत थी. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी अवधि में अब 6.30 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा जो पहले 6.00 प्रतिशत था. इसके अलावा सुपर सीनियर लोगों को अब 6.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा जो पहले 6.30 प्रतिशत था. यह दो करोड़ से कम जमा पर के लिए ब्याज दरों का ऐलान है. एक साल तक की अवधि के लिए जमा पर 5.80 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. यह दर पहले 5.75 प्रतिशत थी. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.25 से बढ़ाकर 7.30 प्रतिशत कर दी गई है. इसके अलावा सुपर वरिष्ठ लोगों को 7.55 से 7.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. 

साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एक साल से 665 दिनों की सावधि जमा के लिए भी दरों में बदलाव किया गया है. सामान्य नागरिकों के लिए यह दर 6.75 से बढ़ाकर 6.80 प्रतिशत तक कर दिया है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25 से लेकर 7.30 प्रतिशत तक ब्याज दर कर दिया गया है. वहीं सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 के स्थान पर 7.60 प्रतिशत ब्याज दर देने की घोषणा की है. 

इसके अलावा साइट पर दिए गए चार्ट के अनुसार 667 दिन से लेकर दो साल तक के फिक्स्ड डिपाजिट पर सामान्य नागरिकों को  6.75 के स्थान पर 6.80 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा .वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 के स्थान पर 7.30 फीसद की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसी के साथ ही सुपर सीनियर लोगों को 7.55 के स्थान पर 7.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. 

इसके साथ ही सबसे ज्यादा फायदा दो साल से तीन साल के लिए भी जमा पर ब्याज की दरों में बदलाव किया गया है. सामान्य नागरिकों के लिए 6.75 से बढ़ाकर इसे सीधे 7.00 फीसद कर दिया गया है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.25 से बढ़ाकर 7.50 फीसद कर दिया गया है. जबकि सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरों को 7.55 से 7.80 प्रतिशत सालाना कर दिया गया है .

पीएनबी ने इसके साथ ही तय अवधि से पहले वापस ने मिलने वाले जमा पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया है. इस नॉन कोलेबल कैटेगरी में 15 लाख से अधिक के जमा राशि पर ब्याज दरों में चेंज किया है. 

Advertisement

इस कैटेगरी में 271 से लेकर एक साल तक जमा पर सामान्य नागरिक को दिए जा रहे 5.55 प्रतिशत की ब्याज दर को बदलकर 5.85 कर दिया गया है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को भी 30 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों जहां पहले 6.05 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा था उसे अब बदलकर 6.35 प्रतिशत कर दिया गया है. इसी कैटेगरी में सुपर वरिष्ठ नागरिकों को दिए जा रहे ब्याज दर 6.35 प्रतिशत को बढ़ाकर 6.65 प्रतिशत कर दिया गया है. 

वहीं एक साल तक के जमा पर केवल 5 फीसदी का इजाफा सभी के लिए किया गया है. इसी तरह एक साल से 665 दिनों के लिए जमा पर भी केवल 5 फीसदी का इजाफा सभी के लिए किया गया है. इसी की साथ 667 दिनों से दो साल के लिए भी केवल 5 फीसदी तक ब्याज दरों को बढ़ाया गया है. 

Advertisement

इसी कैटेगरी में दो साल से तीन साल तक की जमा पर सामान्य नागरिकों को जहां 6.80 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा था इसे अब 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर दिया गया है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी मौजूदा दर में 25 बेसिस प्वाइंट से बढ़ा दिया गया है.  चार्ट को आप यहां देख सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Press Conference में क्यों किया Brazlilian Model का जिक्र ? | Election Commission
Topics mentioned in this article