PM मोदी की सौगात, जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पहली किस्त जारी

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) के लाभार्थियों को 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई. इसका उद्देश्य सबसे कमजोर जनजातीय समूहों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM Modi ने कहा, ‘‘हमारी सरकार का प्रयास है कि कोई भी उसकी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे.’’(फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम-जनमन (PM Janman Yojana) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण ( PMAY) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम-जनमन के लाभार्थियों से संवाद भी किया.

इस दौरान  पीएम-जनमन योजना (PM JANMAN Yojana) लाभार्थियों ने रसोई गैस कनेक्शन, बिजली, पाइप से पानी और आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के बाद अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को लेकर बात की.

पीएम मोदी ने इस दौरान  लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा, ‘‘हमारी सरकार का प्रयास है कि कोई भी उसकी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे.''

लाभार्थियों को 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण  (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) के लाभार्थियों को 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई.पिछले वर्ष 15 नवंबर को पीएम-जनमन की शुरूआत समाज के सबसे कमजोर जनजातीय समूहों के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए की गई थी.पीएम-जनमन का बजट लगभग 24,000 करोड़ रुपये का है और इसमें नौ मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण पहलों को शामिल किया गया है.

सबसे कमजोर जनजातीय समूहों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का उद्देश्य 
इसका उद्देश्य सबसे कमजोर जनजातीय समूहों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इनमें सुरक्ष‍ित आवास, स्‍वच्‍छ पेयजल, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, बिजली, सडक और संचार जैसी सुविधा तथा टिकाऊ आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना शामिल है.

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article