PM Kisan Yojana: खाते में नहीं आया पैसा? ऐसे चेक करें 19वीं किस्त का स्टेटस, क्या अटकी हुई रकम मिलेगी?

अगर आपको PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त नहीं मिली है, तो सबसे पहले अपना e-KYC, आधार लिंकिंग और भू-सत्यापन पूरा कराएं. इसके बाद अपना Beneficiary Status चेक करें और अगर फिर भी पैसा नहीं मिला तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM Kisan 19th Installment Update:
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त (PM Kisan 19th Installment) जारी कर दी है. इस योजना के तहत 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर भी इसकी जानकारी दी और लिखा—  "आज अपने किसान भाई-बहनों के लिए पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिला. यह योजना देशभर के छोटे किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है."  

किन किसानों को मिली 19वीं किस्त?  

पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त जारी होने के बाद पंजाब, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के किसानों में खुशी की लहर है. इन राज्यों के किसानों ने पीएम मोदी का आभार भी जताया है.

बता दें कि पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से डिजिटल माध्यम से इस योजना की 19वीं किस्त जारी की, जिससे लगभग 10 करोड़ किसानों के खाते (PM Kisan Money Transfer) में सीधे पैसे पहुंचे. अब तक इस योजना के तहत किसानों को 3.68 लाख करोड़ रुपये की मदद दी जा चुकी है. यह किसानों को आर्थिक मजबूती देने की दिशा में सरकार का एक बड़ा कदम है.  

कैसे करें चेक कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं?  

अगर आप PM Kisan Beneficiary List में शामिल हैं और पात्र हैं, तो आपको 19वीं किस्त का पैसा मिल गया होगा. सरकार की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जाता है. इसके अलावा, बैंक की ओर से भी खाते में पैसे आने का मैसेज आता है. अगर आपने अब तक मैसेज नहीं देखा है, तो आप पासबुक एंट्री, एटीएम मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए भी चेक कर सकते हैं कि पैसा आया है या नहीं.  

किन किसानों को नहीं मिली 19वीं किस्त?  

देशभर में कई किसानों के खाते में 19वीं किस्त (PM Kisan 19 Kist) का पैसा अभी तक नहीं आया है.  इसके पीछे कुछ अहम कारण हो सकते हैं... 

  • अगर किसी किसान ने आवेदन के दौरान गलत जानकारी दी है, तो उसका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है.  
  • जिन किसानों ने अब तक e-KYC, आधार लिंकिंग और भू-सत्यापन (Land Verification) नहीं करवाया है, उनकी किस्त अटक सकती है.  
  • जिनके बैंक अकाउंट में  DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर)  का ऑप्शन ऑन नहीं है, उन्हें पैसा नहीं मिला होगा.  

क्या अभी भी अटकी हुई किस्त मिल सकती है?  

अगर आपकी 19वीं किस्त अटक गई है, तो चिंता न करें. अटकी हुई किस्त अभी भी आ सकती है. इसके लिए आपको e-KYC और भू-सत्यापन तुरंत पूरा करना होगा. अपने बैंक खाते में DBT इनेबल करवाना होगा. इसके बाद राज्य सरकार आपके नाम को क्लियर करेगी, जिसके बाद केंद्र सरकार अगली किस्त के साथ आपको पिछली अटकी हुई राशि (PM Kisan Balance Check) भेज देगी.  

PM Kisan Beneficiary Status कैसे चेक करें?  

अगर आपको अभी तक पैसा नहीं मिला है, तो आप इन तरीकों से अपना PM Kisan Beneficiary Status चेक कर सकते हैं—  

Advertisement
  • बैंक जाकर पासबुक अपडेट कराएं और देखें कि पैसा आया है या नहीं. 
  • आप नजदीकी एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकालकर भी चेक कर सकते हैं.  
  • PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.  
  • "Beneficiary Status" सेक्शन पर क्लिक करें.  
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें.  
  • "Get Data" पर क्लिक करें और अपना स्टेटस चेक करें.  

 PM Kisan 19वीं किस्त पाने के लिए क्या करें?  

अगर आप योग्य किसान हैं और फिर भी आपके खाते में पैसा नहीं आया है, तो आपको तुरंत ये स्टेप्स फॉलो करने चाहिए—

  • आप CSC केंद्र या PM Kisan पोर्टल (https://pmkisan.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन  e-KYC कर सकते हैं.  
  • भू-सत्यापन जल्द से जल्द करवाएं.  
  • बैंक खाते में DBT ऑन करवाएं.  
  • PM Kisan हेल्पलाइन नंबर (155261 / 1800 115 526) पर संपर्क करें.  

PM Kisan 19वीं किस्त से जुड़ी अहम बातें 

अगर आपकी PM Kisan 19वीं किस्त अटक गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. जिन किसानों ने e-KYC या भू-सत्यापन में देरी की है, उनके लिए सरकार अगले महीने तक किस्त जारी कर सकती है. वहीं, अगर आपने जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं, तो आपकी पिछली अटकी हुई किस्त भी अगली किस्त के साथ भेजी जा सकती है.  

Advertisement

अगर आपको PM Kisan Yojana 19वीं किस्त नहीं मिली है, तो सबसे पहले अपना e-KYC, आधार लिंकिंग (PM Kisan Aadhaar Link) और भू-सत्यापन पूरा कराएं. इसके बाद अपना Beneficiary Status चेक करें और अगर फिर भी पैसा नहीं मिला तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें. सरकार पात्र किसानों को उनकी अटकी हुई किस्त जल्द से जल्द पहुंचाने का काम कर रही है.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Hazaribagh Clash: झारखंड के हजारीबाग में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प | Breaking News