पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म! खाते में इतने बजे आएंगे दो हजार रुपये

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वो वाराणसी में होंगे और यहीं से करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त डाली जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 अगस्त को किसानों के खाते में 20वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी करीब 11 बजे डीबीटी की जरिए किसानों तक दो हजार रुपये की किस्त भेजेंगे. सरकार की तरफ से बताया गया है कि कुल 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ की रकम डाली जाएगी. 

कई परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 2 अगस्त को वाराणसी के दौरे पर होंगे. यहां वो पीएम किसान योजना की किस्त जारी करने के अलावा हेल्थ से लेकर स्पोर्ट्स सेक्टर तक, हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इसे लेकर उन्होंने खुद अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने लिखा, "काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है. सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा."

किन किसानों के खाते में नहीं आएगा पैसा?

अब आपको ये बताते हैं कि किन किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का ये पैसा नहीं आएगा. दरअसल जिन भी किसानों ने अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं की है, उनके खाते में किस्त ट्रांसफर नहीं होगी. इसके अलावा जिन किसानों ने भूमि सत्यापन नहीं किया है, उनकी किस्त भी अटक सकती है.ऐसे किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर तुरंत अपना ई-केवाईसी कर सकते हैं. 

आज से UPI के नए नियम लागू: अब बैलेंस चेक, पेमेंट स्टेटस और ऑटो पेमेंट पर लग गई लिमिट, जानें क्या-क्या बदला

अपना स्टेटस ऐसे करें चेक 

जिन किसानों के मोबाइल पर किस्त आने के बाद घंटी न बजे, वो लोग आसानी से चेक कर सकते हैं कि पैसा उनके खाते में आया है या फिर नहीं. इसके लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. होमपेज पर लाभार्थी स्टेटस चेक करने का विकल्प नजर आएगा, जिसके बाद आपको खाता संख्या से लेकर आधार नंबर और बाकी जानकारी डालनी होगी. इसके बाद आपका स्टेटस आपके सामने होगा, जिसमें आप अपनी पिछली और 20वीं किस्त की जानकारी देख सकते हैं. 

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिससे देशभर के तमाम किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये रकम साल में तीन अलग-अलग किस्तों में किसानों के खाते में डाली जाती है. दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में किसानों को राज्य सरकार की तरफ से भी इस योजना के तहत रकम दी जाती है. यानी यहां रहने वाले किसानों को पीएम किसान योजना का डबल फायदा मिल सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New York City Floods: न्यूयॉर्क में सैलाब की इमरजेंसी! | Heavy Rain | Weather | News Headquarter