PM Kisan Yojana: 14वीं किस्त जारी होने से पहले तुरंत करवा लें ये काम, वरना अटक सकता है पैसा

PM Kisan Samman Nidhi e-KYC Update: केद्र सरकार ने पीएम-किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan App) लांच की है. इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर किसान घर बैठे आसानी से फेस स्कैन कर ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए e-KYC करवाना अनिवार्य है.
नई दिल्ली:

PM Kisan Yojana 14th Installment: केंद्र सरकार (Central Government) देश के लाखों किसानों को जल्द ही खुशखबरी दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों के बैंक खाते में सरकार जल्द ही पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त के रूप में 2000 रुपये ट्रांसफर कर सकती है. हालांकि, इसको लेकर कोई अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में अगर आप पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो उससे पहले कुछ जरूरी प्रक्रिया है उसे फटाफट निपटा लें. इससे जैसे ही सरकार की ओर से 14वीं किस्त जारी की जाएगी, वह बिना किसी रुकावट के आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी. अगर आपने इस प्रक्रिया को पूरा करने में चूक जाते हैं तो आपके किस्त के पैसे नहीं आएंगे.

PM Kisan की अगली किस्त पाने के लिए e-KYC अनिवार्य

अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी हैं और अगली किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. इसलिए अगर अभी तक आपके यह जरूरी काम नहीं किया है तो इसे बिना देरी किए आज ही निपटा लें. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Installment) से वंचित हो सकते हैं.

फेस स्कैन कर KYC के लिए PM Kisan App लॉन्च

हाल में केद्र सरकार ने पीएम-किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan App ) लांच की है. इसमें e- KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए ओटीपी या फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं होगी.  इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर किसान घर बैठे आसानी से फेस स्कैन कर ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं. इसके साथ ही 100 अन्य किसानों को भी उनके घर पर ई-केवाईसी करने में मदद कर सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर घर बैठे मिनटों में किसान अपना e- KYC प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं. ये ऐप उन किसानों के लिए ज्यादा उपयोगी है जो फोन अधिक उम्र के हैं और जिनका आधार नंबर और मोबाइल नंबर आपसे में लिंक नहीं है.

Advertisement

ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी कराने का तरीका भी बेहद आसान

इसके अलावा पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप खुद ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी कर सकते हैं. वहीं, आप अपनी सुविधा अनुसार अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Advertisement

PM Kisan OTP based e-KYC Online Registration Process Step-by-step:

  • सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें.
  • यहां आपको वेबसाइट की दाईं ओर e-KYC का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया विंडों खुलेगा यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
  • जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें.
  • इसके आगे ‘Submit' पर क्लिक कर दें.
  •  आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे e-KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

किसानों को 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार

पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत देश के योग्य किसानों को सरकार की तरफ से सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं. हालांकि, सरकार किसानों को 6000 रुपये एक साथ नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है. इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) तक का फायदा मिल चुका है. पिछली13वीं किस्त फरवरी महीने में जारी की गई थी. अब किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Government को Supreme Court की फटकार, पूछा- 'ट्रकों की एंट्री...'