PM Kisan Yojana 19th Installment 2025 Date: केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) चला रही है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment) के तहत अब तक किसानों को 18वीं किस्त तक का पैसा मिल चुका है. अब देश भर के किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है. ऐसे में किसान ये जानना चाह रहे हैं कि सरकार पीएम किसान की अगली किस्त कब जारी करेगी.
पीएम किसान की 19वीं किस्त कब आएगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार पीएम किसान की 19वीं किस्त (PM Kisan19th instalment) अगले साल यानी 2025 के फरवरी महीने में जारी कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर 19वीं किस्त जारी करने की तारीखों (PM Kisan 19th Installment Release Date) का कोई ऐलान नहीं किया है.
हर साल किसानों के अकाउंट में 6000 रुपये ट्रांसफर करती है सरकार
केंद्र सरकार PM किसान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत हर साल किसानों के अकाउंट में 6000 रुपये डायरेक्ट ट्रांसफर करती है. ये रकम किसानों को 2,000 की तीन किस्तों में ट्रांसफर किए जाते हैं. हर 4 महीने मे 2,000 रुपये की एक किस्त जारी की जाती है.
किसान योजना की अगली किस्त पाने के लिए फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन
ऐसे में अगर आप पीएम किसान योजना की अगली किस्त का फायदा लेना चाहते हैं तो फटाफट रजिस्ट्रेशन करा लें. यहां हम आपको पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कराने का तरीका बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं...
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरु करने के लिए 'New Farmer Registration' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आधार, मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी दें.
- इसके बाद जरूरी संबंधित कागजात जैसे लैंड ओनरशिप और बैंक पासबुक अपलोड करें.
- अब ऐप्लिकेशन सबमिट कर दें.जैसे ही वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा वैसे ही आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभर्थी बन जाएंगे.
- एक बार ऐप्लिकेशन वैलिडेट होने के बाद, पीएम किसान योजना में मिलने वाले पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.