PhonePe का नया फीचर UPI Circle लॉन्च, बिना बैंक अकाउंट भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानें कैसे करें इस्तेमाल

PhonePe मे UPI Circle नाम का एक नया फीचर पेश किया गया है. फोनपे का यह नया फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है जिनके पास खुद का बैंक अकाउंट नहीं है या फिर जो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PhonePe UPI Circle Feature: इसकी मदद से आप अपने परिवार या दोस्तों के लिए पेमेंट को आसानी से कहीं से भी मैनेज कर पाएंगे.
नई दिल्ली:

डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) आसान होने के साथ ही साथ सुरक्षित भी है, जिसकी वजह से भारत में पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन पेमेंट तेजी से बढ़ा है.अब 5-10 रुपये का पेमेंट भी ऑनलाइन किया जा रहा है. डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वाले प्लेटफॉर्म नए-नए फीचर्स ला रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट करें. PhonePe में UPI सर्किल (UPI Circle) नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया गया है जिससे करोड़ों यूजर्स को फायदा होगा.

 UPI Circle क्या है? 

फोनपे ने 15 अप्रैल, 2025 को अपने ऐप पर UPI सर्किल नाम की नया फीचर लॉन्च किया. यह फीचर यूजर्स को एक तरह का लूप यानी सर्किल बनाने और अपनी फैमिली, दोस्तों या भरोसेमंद लोगों की ओर से पेमेंट करने की इजाजत देता है. इस फीचर की मदद से अब आप अपने परिवार या दोस्तों के लिए पेमेंट को आसानी से कहीं से भी मैनेज कर पाएंगे.

बिना बैंक अकाउंट भी कर पाएंगे UPI पेमेंट

खास बात ये है कि डिपेंडेंट मेंबर यानी फैमिली मेंबर या दोस्त बैंक अकाउंट के बिना भी अपनी UPI ID जनरेट कर पाएंगे. फोनपे का यह नया फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है जिनके पास खुद का बैंक अकाउंट नहीं है या फिर जो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे यूजर्स के वो दोस्त या फैमिली मेंबर जो UPI इस्तेमाल करते हैं उनके लिए पेमेंट कर पाएंगे.

Advertisement

UPI Circle कैसे काम करता है?

15 अप्रैल, 2025 की प्रेस रिलीज के मुताबिक, PhonePe पर UPI Circle फीचर की मदद से एक UPI अकाउंट होल्डर (प्राइमरी यूजर) अपने परिवार/दोस्तों (सेकेंडरी यूजर) को UPI ID या QR code का इस्तेमाल करके अपने सर्किल में जोड़ सकता है और उनके लिए कहीं से भी आसानी से पेमेंट कर सकता. प्राइमरी यूजर का इस सर्किल पर पूरा कंट्रोल होगा. यानी वो पेमेंट रिक्वेस्ट को अप्रूव या रिजेक्ट कर सकता है, सेकेंडरी यूजर्स के खर्चों को ट्रैक कर सकता है, पेमेंट हिस्ट्री चेक कर सकता है और किसी को कभी भी सर्किल से हटा सकता है.

Advertisement

UPI Circle का इस्तेमाल कैसे करें ?

फोनपे (PhonePe) पर यूपीआई सर्किल (UPI Circle) फीचर का यूज करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

Advertisement

स्टेप 1: इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फोनपे ऐप (PhonePe App) को ओपन करें.
स्टेप 2: होम स्क्रीन पर स्क्रोल-डाउन करने पर आपको UPI Circle का ऑप्शन नजर आएगा.
स्टेप 3: अब UPI Circle के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने अकाउंट में सेकेंडरी यूजर्स यानी अपने करीबी दोस्तों व परिवार वालों को जोड़ सकते हैं.
स्टेप 4: सेकेंडरी यूजर्स को लिंक करने के लिए, उनके QR कोड को स्कैन करके या मैन्युअली उनकी UPI ID एंटर करके  ‘Invite Secondary Contact' पर टैप करें
स्टेप 5: सेकेंडरी यूजर्स को अब अपने फोनपे ऐप पर रिसीव हुए इन्वाइट को एक्सेप्ट करना होगा, जिसके बाद वो UPI सर्किल में शामिल हो जाएंगे.
स्टेप 6: UPI सर्किल में शामिल होने के बाद, सेकेंडरी यूजर्स पेमेंट शुरू करने के लिए पेमेंट ऑप्शन के तौर पर प्राइमरी यूजर के अकाउंट को सेलेक्ट कर सकते हैं.

Advertisement

हर रोज ट्रांजैक्शन लिमिट सेट करने की इजाजत

UPI Circle नाम का यह फीचर प्राइमरी यूजर को 15,000 रुपये तक की हर रोज ट्रांजैक्शन लिमिट सेट करने की इजाजत देता है. जिसमें हर ट्रांजैक्शन की मैक्सिमम लिमिट 5,000 रुपये है. प्राइमरी यूजर के कंट्रोल में पांच लोगों को पेमेंट करने के लिए ऑथराइज किया जा सकता है.

अब डिजिटल पेमेंट करना हुआ और भी आसान

फोन पे में कंज्यूमर पेमेंट्स की चीफ बिजनेस ऑफिसर सोनिका चंद्रा (Sonika Chandra) ने का कहना है कि UPI सर्किल उन लोगों के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है या जो डिजिटल पेमेंट करना सीख रहे हैं. उन्होंने कहा कि UPI Circle को पेश करने का मकसद है कि डिजिटल पेमेंट को सभी के लिए आसान बनाया जा सके.

Featured Video Of The Day
JD Vance के Rajasthan दौरे से पहले Amber Fort में शाही स्वागत की कैसी चल रही हैं तैयारियां?