नेशनल पेंशन स्कीम के तहत खाताधारकों को मिलेगी SWP की सुविधा : PFRDA

ये सुविधा उन लोगों के लिए बेहतर है जो अपने कॉर्पस की 60 फ़ीसदी रकम नहीं निकालेंगे. ये योजना सितंबर-अक्टूबर 2023 तक शुरू होने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NDTV से बात करते हुए पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए के अध्यक्ष दीपक मोहंती
नई दिल्ली:

नेशनल पेंशन स्कीम के तहत अब पेंशन लेने वालों के लिए कई नई सहूलियतों का इंतज़ाम किया जा रहा है. पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA का कहना है कि हम एक नई योजना पर काम कर रहे हैं जिसके एक लचीली पेंशन निकासी योजना होगी. पेंशन फण्ड रेगुलेटर पेंशन फण्ड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी PFRDA ने नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के सब्सक्राइबर्स  के लिए एक नया सिस्टेमैटिक विद्रावल प्लान (Systematic Withdrawal Plan) लाने का फैसला किया है. एनडीटीवी से विशेष बातचीत में PFRDA के चेयरपर्सन दीपक मोहंती ने कहा, "हम NPS सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया एसडब्ल्यूपी (Systematic Withdrawal Plan) प्लान तैयार कर रहे हैं. इसके तहत  सब्सक्राइबर 60 वर्ष पूरे होने पर अपने एनपीएस कॉर्पस से सहूलियत के मुताबिक फंड्स निकाल सकते हैं. नई योजना के तहत NPS सब्सक्राइबर्स के पास ये विकल्प होगा कि वो 75 वर्ष की आयु तक अपने फंड्स को मासिक, तिमाही, हॉफ-इयरली या सालाना आधार पर विथड्रॉ करें."

फिलहाल एनपीएस के सब्सक्राइबर्स 60 साल पूरे होने पर अपने कॉर्पस फण्ड का 60% तक एक-मुश्त टैक्स फ्री विथड्रॉ कर सकते हैं, जबकि बांकि का 40% अनिवार्य रूप से एनुइटी खरीदना होता है. PFRDA के चेयरपर्सन दीपक मोहंती के मुताबिक नया Systematic Withdrawal Plan उन NPS सब्सक्राइबर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प होगा जो 60 साल पूरे होने के बाद भी NPS से 75 साल की आयु तक जुड़े रहना चाहते हैं. इससे लम्बे समय तक उनके पास अपने कॉर्पस फंड को निकालने का का विकल्प होगा.

PFRDA इस साल सितम्बर तक इस नए एसडब्ल्यूपी (Systematic Withdrawal Plan) को तैयार कर लेगा जिसके बाद इसे पूरे देश में रोलआउट किया जाएगा. ये योजना सितंबर-अक्टूबर 2023 तक शुरू होने की उम्मीद है. पीएफआरडीए ने इस साल नई व्यवस्थित निकासी योजना शुरू करने की योजना बनाई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article