Petrol-Diesel Price: महाराष्ट्र, यूपी सहित देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानें रेट

Petrol Diesel Price 8 January 2024: यहां हम आपको देश के महानगरों सहित अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुए बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Petrol And Diesel Prices Today: महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. यहां पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे की कटौती की गई है.
नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Price Today: देश भर में 8 जनवरी 2024 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में  (Petrol Diesel Rates) बदलाव किया गया है. तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए है. आज राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.हालांकि, कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल  (Today Petrol Diesel) सस्ता हुआ है. वहीं, कई ऐसे राज्य हैं जहां आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में तेल भरवाने के लिए जाने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आज पेट्रोल-डीजल किस रेट (Petrol Diesel Rate Today) पर मिल रहा है.

अगर देश के सभी महानगरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, आज चेन्नई में पेट्रोल के दाम 10 पैसे और डीजल के भाव 9 पैसे बढ़े हैं.

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices)

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत  94.27 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.73 रुपये और डीजल की कीमत 94.33 रुपये प्रति लीटर है.

महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता 
महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. यहां पेट्रोल की कीमत (Petrol Rate Today) में 18 पैसे की कटौती की गई है. जिसके बाद यहां पेट्रोल 106.44 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल के दाम (Diesel Rate Today)19 पैसे कम हुए हैं और यह 92.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, बिहार  में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे घटकर 109.23 रुपये और डीजल की कीमत 13 पैसे कम होकर 95.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Advertisement

इसके अलावा छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल के भाव कम हुए हैं. जबकि ओडिशा, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर,  गुजरात, हरियाणा, गोवा और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ गए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
CM Rekha का Holi पर दिल्लीवालों के लिए संदेश, Delhi BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने भी खेली होली