Petrol Diesel Price: आज सुबह पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, बिहार में हुआ इतना महंगा, जानें रेट 

Petrol and Diesel Prices on August 26: देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में गाड़ी की टंकी फुल करवाने के लिए पेट्रोल पंप जाने से पहले पता कर लें कि आज पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Petrol and Diesel Rate Today in India: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
नई दिल्ली:

Petrol and Diesel Prices: तेल कंपनियों ने आज, 26 अगस्त को, पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. ये दाम हर दिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है. अगर आप गाड़ी की टंकी फुल करवाने जा रहे हैं, तो अपने शहर के पेट्रोल पंप पर जाने से पहले आज के ताजा दामों के बारे में जरूर पता कर लें.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol-Diesel Price)

    • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
    • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
    • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
    • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल की कीमत 92.43 रुपये प्रति लीटर है.

    बिहार में पेट्रोल 48 पैसे और डीजल 45 पैसे महंगा

    बिहार में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. बिहार में पेट्रोल (Petrol Price in Bihar Today) 48 पैसे बढ़कर 107.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 45 पैसे बढ़कर 94.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. 

    वहीं, महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम (Petrol Price In Maharashtra Today) 57 पैसे बढ़कर 104.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Maharashtra Today) 54 पैसे बढ़कर 90.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

    ऑनलाइन चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol Diesel Rate Today)

    • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की वेबसाइट: https://iocl.com/
    • भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की वेबसाइट: https://www.bharatpetroleum.in/
    • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की वेबसाइट: https://www.hindustanpetroleum.com/
    Featured Video Of The Day
    AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?