Petrol-Diesel Price: आज सुबह पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें कहां हुआ महंगा और कहां सस्ता?

Petrol Diesel Rate Today 16 October 2024: आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आपको पेट्रोल पंप पर जाने की ज़रूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Petrol And Diesel Rate Today In India: महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 20 पैसे बढ़कर 104.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे बढ़कर 91.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. 
नई दिल्ली:

Petrol Diesel Rate Today: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन बदलाव होते रहते हैं. ये कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं. आज, 19 सितंबर को भी केल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव किया है. देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है, जबकि कई  शहरों में इनकी कीमतें बढ़ गई हैं.

हालांकि, देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज भी पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price)

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल और डीजल कहां हुआ महंगा और कहां सस्ता?

महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम (Petrol Price In Maharashtra Today) 20 पैसे बढ़कर 104.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Maharashtra Today) 18 पैसे बढ़कर 91.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा हिमाचल, जम्मू, केरल, मेघालय, राजस्थान और त्रिपुरा में  पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं.वहीं, मध्यप्रदेश और पंजाब में  पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए हैं.

घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं पेट्रोल- डीजल का रेट

आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आपको पेट्रोल पंप पर जाने की ज़रूरत नहीं है.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की वेबसाइट: https://iocl.com/
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की वेबसाइट: https://www.bharatpetroleum.in/
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की वेबसाइट: https://www.hindustanpetroleum.com/

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War Latest Update: इजरायल ने कैसे South Lebanon और Beirut में मचाही तबाही?