Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए दाम किए गए जारी, जानिए आज का भाव

Petrol Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
क्रूड ऑयल के आधार पर पेट्रोल- डीजल के दाम में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है.
नई दिल्ली:

तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज भी देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में जहां पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत  94.27 रुपये प्रति लीटर है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं.

हालांकि देश के कुछ अन्य राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिला है. जैसे कि राजस्थान में पेट्रोल 63 पैसे बढ़कर 109.03 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. यहां डीजल 57 पैसे बढ़कर 94.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गुजरात में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल के दाम में 37 पैसे की बढोतरी हुई है. यूपी में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 96.77 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली तब्दीली हुई है.

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत-

शहरपेट्रोलडीज़ल
दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.6394.24
स्रोत : इंडियन ऑयल

इस तरह से चेक करें शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम

आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम क्या है?. ये आप भी बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं. ताजा दाम चेक करने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.