बढ़े हवाई यात्रा किराया को देखते हुए संसदीय समिति हुई सक्रिय, ऑपरेटरों के प्रतिनिधियों को किया तलब

बढ़े यात्री टिकट के किरायों और यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए संसदीय समिति भी सक्रिय हो गई है. खबर है कि हवाई यात्रा के टिकटों के महंगे दाम और कुछ हवाई रूट पर किराए में अंधाधुंध वृद्धि पर संसदीय समिति की नजर बनाए हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एयरलाइंस के किराया बढ़ाने से यात्री परेशान
नई दिल्ली:

देश में हवाई यात्रा करने वालों को पिछले कुछ समय से महंगे टिकट के दामों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़े यात्री टिकट के किरायों और यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए संसदीय समिति भी सक्रिय हो गई है. खबर है कि हवाई यात्रा के टिकटों के महंगे दाम और कुछ हवाई रूट पर किराए में अंधाधुंध वृद्धि पर संसदीय समिति की नजर बनाए हुए है.

इसे लेकर परिवहन, पर्यटन और संस्कृति विभाग संबंधित स्थायी समिति ने बुधवार को 5 अप्रैल को बैठक बुलाई है. बैठक में निजी एयरलाइंस और प्राईवेट एयरपोर्ट ऑपरेटरों के एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. बैठक में संसदीय समिति इस बारे में उनकी राय जानेगी. समिति के मुताबिक विमान के किराए को निर्धारित करने के बारे में इनकी राय पूछी जाएगी.

गौरतलब है कि हाल ही में टाटा ने एयर इंडिया का अधिग्रहण किया और अब बदलाव चालू हैं. सोमवार को एयर इंडिया ने कहा कि उसने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खाने और पेय के मेन्यू में बदलाव किया है. एयरलाइन कंपनी ने बयान में कहा कि मेन्यू में बदलाव अतिथियों के सुझावों पर आधारित है और यात्रियों को स्वादिष्ट और सेहत के लिए अच्छा भोजन परोसा जाएगा. भारतीय स्वाद प्रभाव भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा बार मेन्यू को भी बदला गया है. नये पेय मेन्यू में कई तरह की प्रीमियम ब्रांड की व्हिस्की, वोदका और बियर होंगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Pawan Singh के सामने Khesari Lal की चुनौती ? | Syed Suhail | NDA | INDIA Bloc