PAN 2.0 क्या है और पुराने PAN से कितना अलग है? क्या नया PAN लेना जरूरी, जानिए सब कुछ

अगर आपके पास पुराना PAN कार्ड है, तो घबराने की जरूरत नहीं. सरकार ने साफ कहा है कि सभी मौजूदा PAN कार्ड PAN 2.0 के तहत भी वैलिड रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Differences Between PAN 2.0 and the Old PAN: बता दें कि PAN 2.0 टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ा बदलाव है, लेकिन मौजूदा कार्ड होल्डर्स को किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरूरत नहीं.
नई दिल्ली:

सरकार ने PAN कार्ड को और ज्यादा स्मार्ट, डिजिटल और भरोसेमंद बनाने के लिए PAN 2.0 लॉन्च किया है. अब आपका PAN कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि रियल टाइम अपडेट देने वाला एडवांस टूल बन गया है. नए PAN 2.0 में डायनामिक QR कोड, पेपरलेस प्रोसेस, और सभी सेवाओं के लिए एक ही पोर्टल जैसी खूबियां हैं. अच्छी बात यह है कि मौजूदा कार्ड होल्डर्स को घबराने की जरूरत नहीं पुराने PAN कार्ड भी पूरी तरह वैलिड हैं.अब जानिए कि PAN 2.0 क्या है, इसमें क्या-क्या बदला है, और इससे पुराने PAN कार्ड होल्डर्स पर क्या असर पड़ेगा.

PAN 2.0 क्या है?

नवंबर 2024 में वित्त मंत्रालय ने PAN 2.0 लॉन्च किया है, जिसका मकसद टैक्सपेयर्स के लिए सर्विसेज को ज्यादा एडवांस और आसान बनाना है. इस प्रोजेक्ट के तहत अब PAN से जुड़ी सभी सर्विसेज एक यूनिफाइड पोर्टल पर मिलेंगी और पूरा प्रोसेस पेपरलेस होगा. नए PAN कार्ड में अब डायनामिक QR कोड होगा जो PAN डेटाबेस की लेटेस्ट जानकारी दिखाएगा. 

PAN 2.0 और पुराना PAN कार्ड में क्या अंतर है?

सरकार ने बताया कि 2017 से जारी हो रहे PAN कार्ड में QR कोड होता है. लेकिन PAN 2.0 के तहत जो कार्ड बनेंगे उनमें यह QR कोड पहले से ज्यादा एडवांस और डाइनैमिक होगा, यानी यह रियल टाइम में डेटाबेस से अपडेटेड जानकारी दिखाएगा.

इस नए QR कोड से PAN की वैलिडिटी चेक करना और कार्ड होल्डर की पहचान पक्की करना आसान होगा. इसे स्कैन करने पर कार्ड होल्डर का फोटो, सिग्नेचर, नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि जैसी जानकारियां दिखेंगी.

क्या पुराने PAN कार्ड होल्डर्स को नया कार्ड लेना जरूरी?

अगर आपके पास पुराना PAN कार्ड है, तो घबराने की जरूरत नहीं. सरकार ने साफ कहा है कि सभी मौजूदा PAN कार्ड PAN 2.0 के तहत भी वैलिड रहेंगे. किसी को भी नया कार्ड लेने की जरूरत नहीं है.अगर आपके पास 2017 से पहले का PAN कार्ड है जिसमें QR कोड नहीं है, तो आप जरूरत समझें तो नया QR कोड वाला PAN कार्ड बनवा भी सकते हैं.

क्या PAN की जानकारी में बदलाव सकते हैं?

जी हां. PAN 2.0 लागू होने के बाद मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रेस, नाम या जन्मतिथि जैसी जानकारी में करेक्शन फ्री में किया जा सकेगा. फिलहाल आधार के ज़रिए मोबाइल, ईमेल और एड्रेस अपडेट करने की सुविधा पहले से मौजूद है.

Advertisement

नया PAN कार्ड कैसे मिलेगा?

PAN 2.0 में फिजिकल कार्ड सिर्फ तभी मिलेगा जब आप कोई अपडेट या करेक्शन करवाएंगे और उसकी रिक्वेस्ट करेंगे.

PAN 2.0 का QR कोड कैसे करेगा काम?

PIB की प्रेस रिलीज के मुताबिक, QR कोड नया फीचर नहीं है. यह 2017 से PAN कार्ड का हिस्सा है. लेकिन PAN 2.0 में यह डाइनैमिक हो जाएगा और हर बार डेटाबेस से लेटेस्ट जानकारी दिखाएगा. एक खास QR रीडर ऐप्लिकेशन से यह कोड स्कैन किया जा सकता है.

एक से ज्यादा PAN कार्ड रखने पर पेनाल्टी

PIB के मुताबिक, इनकम टैक्स एक्ट की सेक्शन 272B के तहत अगर किसी ने PAN नहीं बनवाया जबकि बनवाना जरूरी था, या गलत PAN डाला, या एक से ज्यादा PAN ले लिए, तो उस पर 10,000 रुपए तक की पेनाल्टी लग सकती है. अगर किसी के पास एक से ज्यादा PAN हैं तो उसे अपने असाइनिंग ऑफिसर को इसकी जानकारी देनी होगी और एक्स्ट्रा PAN को डिएक्टिवेट करवाना होगा. फिलहाल PAN 2.0 बनाने के लिए किसी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है.

Advertisement

क्या है ‘यूनिफाइड पोर्टल'?

PAN 2.0 में Unified Portal का मतलब है कि PAN और TAN से जुड़ी सभी सर्विसेज एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी. इससे प्रोसेस आसान होगा और शिकायतों का समाधान जल्दी हो सकेगा.

PAN 2.0 टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ा बदलाव है, लेकिन मौजूदा कार्ड होल्डर्स को किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरूरत नहीं. न तो दोबारा PAN बनवाने की जरूरत है और न ही कोई फीस देनी है. बस अब चीजें और ज्यादा डिजिटल, आसान और भरोसेमंद होने जा रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi China Visit: 'त्रिशक्ति' साथ...Tariff के खिलाफ नया आगाज! | Donald Trump | PM Modi | Putin