अब ऑटो-कैब से चलना भी हुआ महंगा, Ola-Uber ने बढ़ा दिया किराया

Uber Prices Up : दिल्ली-एनसीआर में Ola और Uber जैसी शीर्ष की कैब एग्रीगेटर कंपनियों ने किराये में बड़ी वृद्धि की है. दोनों ही कंपनियों ने किराया 12 फीसदी तक बढ़ा दिया है. ऐप-बेस्ड ये दोनों ही एग्रीगेटर राजधानी और इससे जुड़े शहरों में बड़ी संख्या इस्तेमाल किया जाता है और कामकाजी लोगों का बड़ा वर्ग इनकी सुविधाओं का फायदा उठाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Uber-Ola ने अपने प्लेटफॉर्म पर ऑटो-कैब के किराए में वृद्धि कर दी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Ola Uber Cab Prices : देश में पेट्रोल-डीजल के आसमान पर पहुंचे हुए दामों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में अब ऑटो-कैब से चलने वालों पर भी इसकी बड़ी मार पड़ी है. पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर सीधे किराये पर पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर में Ola और Uber जैसी शीर्ष की कैब एग्रीगेटर कंपनियों ने किराये (Cab fair increased) में बड़ी वृद्धि की है. दोनों ही कंपनियों ने किराया 12 फीसदी तक बढ़ा दिया है. ऐप-बेस्ड ये दोनों ही एग्रीगेटर राजधानी और इससे जुड़े शहरों में बड़ी संख्या इस्तेमाल किया जाता है और कामकाजी लोगों का बड़ा वर्ग इनकी सुविधाओं का फायदा उठाता है.

उबर ने सोमवार को एक बयान जारी किया था और कहा था कि ईंधन तेल की बढ़ती कीमतें 'चिंता पैदा कर रही हैं' और कंपनी 'इसे देखते हुए आगे और जरूरी कदम उठाएगी.'

उबर इंडिया एंड साउथ एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा कि 'हमने ड्राइवरों से फीडबैक लिया है और हम समझते हैं कि मौजूदा वक्त में तेल की बढ़ती कीमतें चिंता पैदा कर रही हैं. ड्राइवरों को ऐसे वक्त में राहत पहुंचाने के लिए, उबर ने दिल्ली-एनसीआर में 12 फीसदी तक किराया बढ़ा दिया है.' बयान में यह भी कहा गया है कि 'आने वाले हफ्तों में हम तेल की कीमतों पर नजर रखेंगे और जरूरत के हिसाब से फैसला करेंगे.'

Advertisement

दिल्ली : ऑटो-कैब ड्राइवरों ने CNG पर सब्सिडी की मांग की, ऐसा न होने पर दी बेमुद्दत हड़ताल की चेतावनी

Advertisement

एक महीने में 10 बार बढ़ चुकी है सीएनजी की कीमत

बता दें कि ये बढ़ोतरी तब आई है, जब इस महीने ही सीएनजी के दामों में चार बार वृद्धि की जा चुकी है. आखिरी बार 7 अप्रैल को सीएनजी के दाम बढ़े थे, जोकि पिछले एक महीने में 10वीं बढ़ोतरी थी. अभी पिछले हफ्ते दिल्ली में ऑटो और कैब ड्राइवरों ने सीएनजी के दामों को लेकर प्रदर्शन किया था और सब्सिडी की मांग की थी.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में सीएनजी अभी 69.11 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है. 7 मार्च, 2022 को यह कीमत 13.1 रुपये थी. ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 71.67 रुपये और गुरुग्राम में 77.44 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है. 

Advertisement

वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले छह दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल अभी 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 22 मार्च के बाद से 14 किश्तों में हुई बढ़ोतरी से तेल के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: देर रात Delhi के Gokulpuri में Petrol Pump पर 16 राउंड फायरिंग से दहली दिल्ली,
Topics mentioned in this article