कोरोना वैक्सीन अब एकदम आसान : WhatsApp के ज़रिये वैक्सीन स्लॉट करें बुक, यह है तरीका

@MyGov के सीईओ अभिषेक ने व्हाट्सऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की पूरी प्रकिया को विस्तार से बताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि बुक स्लॉट लिखकर व्हाट्सऐप पर माईगवइंडिया कोरोना हेल्पडेस्क को भेजें. ओटीपी वैरिफाई करें और स्लॉट बुक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
अब व्हाट्सऐप के जरिए बुक करें कोविड वैक्सीन के लिए स्लॉट
नई दिल्ली:

अब व्हाटसऐप की मदद से भी वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है. इसके लिए व्हाट्सऐप इंक के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर विल कैथकार्ट ने ट्वीटर पर लिखा कि हम हेल्थ मिनिस्ट्री और @mygovindia के साथ मिलकर ये वैक्सीन से जुड़ा ये काम करेंगे.अब लोग व्हाट्सऐप के जरिए भी अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं. तरीका भी एकदम आसान है. कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में टीके की 6385298  डोज लगीं और अब तक कुल 58.89 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं. वहीं अब तक कुल 50.93  करोड़ टेस्ट हो चुके हैं.

व्हाटसऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया

'Book Slot' लिखकर @MyGovIndia Corona Helpdesk को व्हाटसऐप पर भेजें.
OTP वैरिफाई करें
इसके बाद स्लॉट बुक करने के लिए दिए गए स्टैप्स फॉलो करें - wa.me/919013151515

Advertisement

@MyGov के सीईओ अभिषेक ने व्हाट्सऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की पूरी प्रकिया को विस्तार से बताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि बुक स्लॉट लिखकर व्हाट्सऐप पर माईगवइंडिया कोरोना हेल्पडेस्क को भेजें. ओटीपी वैरिफाई करें और स्लॉट बुक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें.

Advertisement
Advertisement

अगर आप वैक्सीन लगवा चुके हैं तो आप इस हेल्पलाइन के जरिए अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलॉड कर सकते हैं. व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथकार्ट केमुताबिक अभी तक 3 मिलियन लोग व्हाट्सऐप के जरिए अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर चुके हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi
Topics mentioned in this article