अप्रैल से AIIMS में कोई नकद भुगतान नहीं, स्मार्ट कार्ड के जरिये ऐसे कर पाएंगे पेमेंट

एम्स ने कहा कि यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के अलावा सभी जांच और प्रक्रियाओं के लिए भुगतान करने का एकमात्र तरीका एम्स स्मार्ट कार्ड होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भुगतान करने का एकमात्र तरीका एम्स स्मार्ट कार्ड होगा.

राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के कुछ विभागों में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया एम्स स्मार्ट कार्ड सभी प्रकार के भुगतानों को सक्षम करने के लिए 31 मार्च तक सभी अनुभागों में शुरू किया जाएगा. एम्स की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गई.

संस्थान ने बताया कि इसके बाद, 'एम्स स्मार्ट कार्ड' टॉप-अप काउंटर के अलावा किसी भी काउंटर पर कोई नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा. स्मार्ट कार्ड टॉप-अप काउंटर कई स्थानों पर चालू किए जाएंगे और इन्हें हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे संचालित किया जाएगा.

एम्स ने कहा कि यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के अलावा सभी जांच और प्रक्रियाओं के लिए भुगतान करने का एकमात्र तरीका एम्स स्मार्ट कार्ड होगा.

ये भी पढ़ें- AIIMS में अब 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक बंद नहीं रहेगी OPD सेवा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Election 2024: Satta Bazar में किसका चला जादू? Trump और Kamala पर सटोरियों की राय क्या?