2022 Maruti Suzuki Baleno Launched : प्रीमियम हैचबैक 'बलेनो' का आया नया अवतार, 6.35 लाख से शुरू है कीमत

नई बलेनो का सिल्हुएच और डायमेंशन पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें नया बंपर लगाया है, जिसका ग्रिल चौड़ा और पतला है. यह नया मॉडल अपग्रेडेड मॉडल है, हालांकि, प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन पहले जैसे ही हैं. इसमें फ्रंट को रीडिजाइन किया गया है. इसके प्रोफाइल और रियर लुक फ्रेश और अपीलिंग दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
2022 Maruti Suzuki Baleno Launched : बलेनो का नया मॉडल लॉन्च.
नई दिल्ली:

देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Suzuki Baleno का नया वर्जन-  2022 Baleno- लॉन्च किया है. इस नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत भारत में 6.35 लाख से शुरू हो रही है. ये कीमत इसके सिग्मा वेरिएंट की है. रेंज में सबसे टॉप के वेरिएंट अल्फा ऑटोमेटिक ट्रिम की कीमत 9.49 लाख है. बलेनो के नए मॉडल के मैनुअल संस्करणों की कीमत 6.35 लाख रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये रखी गई है. वहीं ऑटोमैटिक संस्करणों की कीमत 7.69 लाख से लेकर 9.49 लाख रुपये तक तय की गई है.

नई बलेनो का सिल्हुएच और डायमेंशन पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें नया बंपर लगाया है, जिसका ग्रिल चौड़ा और पतला है. यह नया मॉडल अपग्रेडेड मॉडल है, हालांकि, प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन पहले जैसे ही हैं. इसमें फ्रंट को रीडिजाइन किया गया है. इसके प्रोफाइल और रियर लुक फ्रेश और अपीलिंग दिख रहे हैं.

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने नई बलेनो को पेश करते हुए कहा कि इसके विकास पर करीब 1,150 करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं. इसमें प्रीमियम इंटीरियर के अलावा सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा, 'बलेनो की लोकप्रियता एवं ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर इस मॉडल को अगले मुकाम तक ले जाने का इरादा है. नए दौर की बलेनो नए भविष्य के प्रति हमारे नजरिये को दर्शाती है.'

बलेनो को सबसे पहले अक्टूबर 2015 में पेश किया गया था. उसके बाद से ही यह प्रीमियम हैचबैक की श्रेणी में खासी पसंद की जाती रही है. देश में सर्वाधिक बिकने वाले पांच मॉडल में बलेनो शामिल रही है.

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बलेनो के नए मॉडल की अभी तक करीब 25,000 बुकिंग हो चुकी है. कंपनी ने आज से इसकी आपूर्ति भी शुरू कर दी..

Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र
Topics mentioned in this article