नया LPG गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं? कितना आएगा खर्च और कैसे करें अप्लाई, जानें सबकुछ

New gas connection: नए गैस कनेक्शन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको दोनों तरीका बता दे रहे हैं जिससे आप अपनी सुविधा के हिसाब से काम कर सकें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Online New LPG Connection: नए कनेक्शन के जरिए आप सालाना सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर बुक कर पाएंगे.
नई दिल्ली:

New LPG Connection: अगर आप भी नया एलपीजी गैस कनेक्शन (New LPG Gas Connection) लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आप के लिए जरूरी है. हर परिवार की इच्छा होती है कि उसके घर में एक गैस कनेक्शन (New Gas Connection) हो. जिससे वह बाजार में बिक रहें ज्यादा कीमतों वाले सिलेंडर खरीदने से बच सके और सप्ताह भर चलने वाले पांच किलों के सिलेंडर को बार- बार भरवाने के झंझट से फ्री हो सके. हालांकि, कई लोगों को मालूम नहीं होता कि वो नया कनेक्शन कैसे ले सकते हैं. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. 

अगर आप भी नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो यहां हम आपको अप्लाई करने का पूरा तरीका से लेकर जरूर डॉक्यूमेंट्स के बारे में डिटेल में बताएंगे. हम आपको हर वो बात बताएंगे जिसे जानने के बाद आप आसानी से गैस कनेक्शन ले पाएंगे. तो चलिए जानते हैं.

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी?

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि नया कनेक्शन लेने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स मौजूद होना चाहिए.

पहचान पत्र:- नए गैस कनेक्शन के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी अन्य फोटो आधारित पहचान पत्र की जरूरत होगी. 

निवास प्रमाण पत्र :- आवेदन के लिए निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिससे आपके निवास स्थान का पता लग सके. ध्यान रहे निवास प्रमाण पत्र में वही दस्तावेज़ लगाए जिसमें आपका वही पता हो जहां आपको सिलेंडर का डिलीवरी चाहिए.

इसके अलावा आपको फोटो सहित बैंक पास बुक, तीन पासपोर्ट साइज फोटो,बिजली-पानी या टेलीफोन बिल और सक्रिय फोन नम्बर की जरूरत होगी. अगर आप किराए के घर में रहते हो तो इनके अलावा आपको रेंट एग्रीमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है. 

Advertisement

नए गैस कनेक्शन के लिए कैसे करें आवेदन ?

नए गैस कनेक्शन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको दोनों तरीका बता देते हैं जिससे आप अपनी सुविधा के हिसाब से काम कर सकें.

Advertisement

LPG कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

  1. आप जिस भी गैस कंपनी का सिलेंडर लेना चाहते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  2. होम पेज पर अपने नाम और फोन नम्बर के साथ नए यूजर्स के रूप में रजिस्टर करें. (ध्यान रहे उसी नम्बर से रजिस्टर करें जो आप गैस बुकिंग के लिए इस्तेमाल करने वाले हैं.)
  3. साइन इन करते वक्त आपके नम्बर पर एसएमएस आएगा जिसमें आपके लॉगिन क्रेडेंशियल होंगे.
  4. अपने खाते में साइन इन करने के लिए दिए गए लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करें.
  5. अपने अकाउंट डैशबोर्ड से नया घरेलू एलपीजी कनेक्शन चुनें. 
  6. सभी जरूरी जानकारियों के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरें और सबमिट करें.
  7. इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंटस को अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें .

 आप अपने आवेदन की स्थिति वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं . यदि आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको ईमेल और फोन के जरिए सूचित कर दिया जाएगा. जिसके बाद आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने को कहा जाएगा. इसके बाद आप अपने नए कनेक्शन के जरिए आप सालाना सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर बुक कर पाएंगे.

ऑफलाइन कैसे करें आवेदन?

अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना होगा. वहाँ जाकर आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन में पहचान पत्र,निवास प्रमाण पत्र, सेल्फ डिक्लरेशन किसी गजेटेड अफसर द्वारा प्रमाणित और अपनी दो कलर फोटो के साथ मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा. बैंक पासबुक बिजली-पानी या टेलीफोन बिल और एक्टिव फोन नम्बर की जरूरत होगी. अगर आप किराए के घर में रहते हो तो इनके अलावा आपको रेंट एग्रीमेंट की जरूरत पड़ सकती है. 

Advertisement

इसके बाद अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है,तो आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट करने को कहा जाएगा जिस जमा करने के बाद आपके नाम से नया कनेक्शन जुड़ जाएगा और आप हर महीने सिलेंडर बुक कर पाएंगे.

Advertisement

कितना लगेगा चार्ज? 

आपको अलग-अलग गैस कंपनियों के अलग अलग दाम देखने को मिलेंगे.अगर आप इंडेन गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको इसके लिए 2200 रुपए और सात पूर्वोत्तर राज्यों में 2000 रुपए चुकाने होंगे. वहीं एचपी गैस कनेक्शन के लिए 2900 रुपए और पूर्वोत्तर और संघ शासित राज्यों में 2300 रूपए चुकाने होंगे. जबकि भारत गैस कनेक्शन के लिए पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर 15 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1450 रुपए और पूर्वोत्तर के राज्यों में 1,150 रुपए चुकाने होंगे.

बता दें कि ये चार्ज आपसे गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर लिया जाएगा. जब आप गैस एजेंसी से अपना कनेक्शन वापस लेते हैं या सरेंडर कर देते हैं तो आपकी सिक्योरिटी डिपॉजिट की रकम आपके बैंक अकाउंट में वापस भेज दी जाती है. 
 

Featured Video Of The Day
Waqf Law पर आज Supreme Court में सुनवाई, किसके पक्ष में होगा फैसला? | Waqf Amendment Bill Updates