Netflix ने इन 30 देशों में सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में की कटौती, क्या भारत में भी हुआ सस्ता?

Netflix cuts subscription costs: पिछले साल नेटफ्लिक्स ने भारत में मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में 18% और 60.1% तक की कटौती की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Netflix slashes subscription plans price: भारत में सब्सक्रिप्शन प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने 30 से अधिक देशों में अपनी सब्सक्रिप्शन प्राइस में कटौती की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन देशों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा प्लान की कीमत कम की गई है उनमें मध्य पूर्वी देश ईरान, लीबिया, जॉर्डन और यमन सहित यूरोपीय देश  क्रोएशिया, स्लोवेनिया , बुल्गारिया, निकारागुआ, इक्वाडोर, वेनेजुएला, मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, थाईलैंड, फिलीपींस और लैटिन अमेरिका आदि शामिल हैं. लेकिन अमेरिका, कनाडा और अधिकांश यूरोपीय देशों में कीमतों में कमी नहीं हुई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राइस में की गई यह कटौती अलग-अलग देशों में अलग-अलग हैं, लेकिन बेसिक टियर रेंज के लिए डिस्काउंट 20% से 60% के बीच है. इसके जरिये नेटफ्लिक्स (Netflix cuts subscription costs) का मकसद दुनिया भर में अधिक से अधिक सब्सक्राइबर को अट्रैक्ट करना है.

नेटफ्लिक्स मलेशिया में अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. इस ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि  आज से, मलेशिया में हमारा बेसिक प्लान अब नए और मौजूदा दोनों सब्सक्राइबर के लिए आरएम 28 प्रति माह है. पहले इस प्लान की कीमत आरएम 35 प्रति माह यानी लगभग 653  रुपये थी.

हालांकि, भारत में सब्सक्रिप्शन प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले साल नेटफ्लिक्स ने भारत में मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में 18% और 60.1% तक की कटौती की थी.

Featured Video Of The Day
Gold Price Today: TrumpTariff Announcement के बाद सोने के दाम बढ़े, Crude Oil Price Drop | Japan