SIP का 40x20x50 फॉर्मूला आपको बना देगा करोड़पति, समझें पूरा कैलकुलेशन

निवेशकों को SIP पर आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और दूसरी सेविंग्स स्कीम से कहीं ज्यादा बेहतर रिटर्न (Better Returns) मिलता है. SIP में कंपाउंडिंग का बेनिफिट भी मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SIP Investment:अगर आप धीरे-धीरे अपने रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड जुटा लेना चाहते हैं तो SIP एक शानदार तरीका है.
नई दिल्ली:

अगर शेयर मार्केट का आपको ज्यादा अनुभव नहीं है तो SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक बेहतरीन तरीका है.  SIP के जरिए जब आप किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो फंड मैनेजर आपके यानी निवेशकों के पैसों को शेयर मार्केट में निवेश करते हैं. उन्हें मार्किट के गणित की अच्छी समझ होती है. इसलिए निवेशकों को SIP पर आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और दूसरी सेविंग्स स्कीम से कहीं ज्यादा बेहतर रिटर्न (Better Returns) मिलता है.

SIP में कंपाउंडिंग का बेनिफिट भी मिलता है. अगर आप धीरे-धीरे अपने रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड जुटा लेना चाहते हैं तो SIP एक शानदार तरीका है. अब जानते हैं इसका 40x20x50 फॉर्मूला क्या होता है.

40x20x50 फॉर्मूला क्या है?

इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके आप अपने रिटायरमेंट तक 5 करोड़ की राशि जमा कर सकते हैं. जाहिर है फिर आर्थिक तौर पर आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी. और रिटायरमेंट में यही तो सबसे बड़ी चिंता होती है, क्योंकि तब हम कमा नहीं रहे होते हैं. इस 40x20x50 फॉर्मूले में 40 आपकी उम्र है, 20 साल निवेश करने की अवधि और 50 हजार की हर महीने SIP. यानी मान लें कि आपकी उम्र 40 साल है, तो आपको अभी से हर महीने 50,000 रुपये की SIP शुरू करनी होगी. करीब 20 साल तक लगातार ऐसा करते रहने से आप अपने रिटायरमेंट तक करीब 5 करोड़ रुपये जुटा लेंगे.

Advertisement

40x20x50 फॉर्मूले से इस तरह बनेगा 5 करोड़ का फंड

आइए अब आपको समझाते हैं कि इस 40x20x50 फॉर्मूले से रिटायरमेंट तक 5 करोड़ का फंड कैसे तैयार होगा. अगर आप 40 साल की उम्र से हर महीने 50,000 रुपये की SIP करना शुरू करेंगे, तो इस तरह एक साल में 6 लाख रुपये आप निवेश करेंगे. अगले 20 साल तक हर महीने 50,000 रुपये की SIP करके आप कुल 1.20 करोड़ यानी 1 करोड़ 20 लाख रुपये निवेश कर लेंगे.

Advertisement

अब मान लें कि इस पर आपको करीब 12 फीसदी की दर से चक्रवृद्धि ब्याज (Compound interest) मिलेगा. तो इस लिहाज से आपकी निवेश की गई रकम पर 12% के हिसाब से लगभग 3,79,57,396 रुपये इंटरेस्ट के तौर पर मिलेंगे. 

Advertisement

अब आप 20 साल में निवेश की गई रकम, जो 1.20 करोड़ रुपये होती है, उसमें ब्याज की रकम 3,79,57,396 रुपये को जोड़ दीजिए. इन दोनों को जोड़ने पर  4,99,57,396 रुपये की बड़ी रकम तैयार होती है. इस तरह आप इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके अपने रिटायरमेंट के लिए बड़ा फंड जुटाकर अपना रिटायरमेंट आनंद से गुजार सकते हैं.

Advertisement

इन बातों का रखें ध्यान

ध्यान रखें कि SIP पर रिटर्न 12 फीसदी से ज्यादा भी हो सकता है और कम भी. आम तौर पर अच्छे फंड 12 फीसदी का सालाना रिटर्न आसानी से देते हैं. इसलिए फंड का चुनाव भी सावधानी से और उनका पिछला रिकॉर्ड देखकर करना चाहिए. अगर फंड सेलेक्ट करने में आपको समस्या आ रही है, तो इस काम में अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद ले सकते हैं. जो आपकी इनकम और रिस्क को भली भांति समझ कर आपके लिए सही फंड का सुझाव दे सकते हैं.

(नोट -यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi ने कैसे खड़ा किया अपना Network? Arrest करने वाले Inspector ने बताया
Topics mentioned in this article