मुंबई में टाटा पावर के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. टाटा पावर ने बताया है कि एपीलेट ट्रिब्यूनल फॉर इलेक्ट्रिसिटी (APTEL) के अंतरिम आदेश के बाद मुंबई में उसके 7.5 लाख उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में कटौती हो जाएगी.
इस स्थिति में कंपनी की तरफ से 31 मार्च, 2020 को सुझाई गई दरें एक बार फिर लागू हो गई हैं. कंपनी के मुताबिक, ये शुल्क मौजूदा बिजली दरों की तुलना में 25-35% तक कम है और इससे मुंबई के करीब 7.5 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा.
महाराष्ट्र बिजली नियामकीय आयोग (MERC) ने मार्च में बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए एक 'मल्टी ईयर टैरिफ ऑर्डर' को मंजूरी दी थी. इसके खिलाफ टाटा पावर ने APTEL में अपील की थी. APTEL ने आज एक आदेश पारित कर टाटा पावर को अंतरिम राहत देते हुए महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग (MERC) के संशोधित शुल्क कार्यक्रम ( revised tariff schedule) पर रोक लगा दी.
टाटा पावर के प्रेसिडेंट (Transmission and Distribution) संजय बंगा ने कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि अपीलीय न्यायाधिकरण (APTEL) से मिली राहत का फायदा अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं. इस फैसले से 7.5 लाख उपभोक्ताओं को बिजली का कम बिल देना होगा. कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध है.
टाटा पावर ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए कंपनी हमेशा ही सस्ती दरों पर बिजली मुहैया कराने के पक्ष में रही है, लेकिन महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग (MERC) के संशोधित बिजली दर लागू होने से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो जाती.
वित्त वर्ष 2024 के टैरिफ ऑर्डर के मुताबिक - टाटा पावर का टैरिफ 0–100 यूनिट और 101–300 यूनिट के लिए उसके बाकी कंपटीटर्स के मुकाबले काफी कम है. लेकिन इसे टाटा पावर का कहना है कि उसके सभी सेगमेंट के लिए इसे एकतरफा बढ़ा दिया गया, यहां तक कि वित्त वर्ष 2025 के लिए 500 यूनिट से अधिक खपत करने वाले ग्राहकों के लिए भी इसको बढ़ा दिया गया.