Bank Holiday in July 2024: देश के कई राज्यों में आज यानी 17 जुलाई, 2024 को मुहर्रम के अवसर पर बैंक बंद(Bank Holiday Today) रहेंगे. यह छुट्टी सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों में रहने वाली है. ऐसे में अगर आप किसी जरूरी काम से बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले ये यह जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में बैंक खुला है या बंद?
यहां हम आपके बताने जा रहे हैं कि मुहर्रम के दिन किन-किन राज्यों में बैंकों की छुट्टी (Muharram Bank Holiday 2024) रहने वाली है. तो चलिए जानते हैं..
इन राज्यों में आज बैंक बंद रहेंगे
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, त्रिपुरा, सिक्किम, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश,तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में बैंक बंद रहने वाले हैं.
जुलाई महीने में 12 दिन बैंक बंद
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, जुलाई महीने में 12 दिन बैंक बंद (July Bank Holiday 2024) रहेंगे . इसमें शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियों (Bank Holidays 2024) के चलते भी देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
जुलाई में कब-कब बैंक बंद रहेंगे?
- 17 जुलाई 2024: मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 21 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 27 जुलाई 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 28 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
हालांकि, बैंक बंद होने के बावजूद, ATM, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग सेवाएं 24/7 उपलब्ध रहेंगी.