दीवाली के मौके पर नई कार खरीदने का सुनहरा मौका, ये कंपनियां दे रही लाखों रुपये का डिस्काउंट

Diwali Discount & Offers on Cars 2024 : चाहे वो Maruti Suzuki, Honda, MG, Mahindra, Tata Motors जैसी प्रमुख कंपनियां हों या फिर लग्जरी ब्रांड्स जैसे Audi, Mercedes-Benz और BMW, सभी कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Best Diwali Discount Offers on Cars: विशेषज्ञों का मानना है कि दीवाली के बाद कार कंपनियां और डीलर स्टॉक खत्म करने के लिए और भी ज्यादा छूट दे सकती हैं.
नई दिल्ली:

इस दीवाली कार खरीदने का सुनहरा मौका है. अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको पास लाखों रुपये तक की बचत का सही मौका है.  देश के कार बाजार में इन दिनों जबरदस्त छूट मिल रही है. आप इन छूटों का फायदा उठाकर अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं. चाहे वो Maruti Suzuki, Honda, MG, Mahindra, Tata Motors जैसी प्रमुख कंपनियां हों या फिर लग्जरी ब्रांड्स जैसे Audi, Mercedes-Benz और BMW, सभी कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं.

क्यों मिल रही है इतनी छूट?

मंदी का असर: कोविड-19 के बाद की तेजी के बाद अब कार बाजार में मंदी का दौर चल रहा है.

स्टॉक खत्म करने की जल्दी:कंपनियां अपने पुराने मॉडल को जल्दी से बेचकर नई गाड़ियों की जगह बनाना चाहती हैं.

कौन सी कारों पर मिल रही है छूट?

Maruti Baleno (1.1 लाख रुपये), Maruti Grand Vitara (1.1-1.4 लाख रुपये), Mahindra Scorpio पुराना मॉडल (1.2 लाख रुपये), Toyota Fortuner(2 लाख रुपये), Jeep Compass (2.5 लाख रुपये), MG Gloster (4.9 लाख रुपये)आदि पर अच्छी खासी छूट मिल रही है. वहीं,  Audi Q8 e-tron, Kia EV6, BMW X5 (7-10 लाख रुपये), Mercedes-Benz S-Class (9 लाख रुपये) जैसी लग्जरी कारों पर भी लाखों रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा Suzuki Jimny, Mahindra XUV400 Electric (3 लाख रुपये) और Mahindra Thar (1.5 लाख) जैसी भारतीय कारों पर भी छूट मिल रही है.

क्या दीवाली के बाद और ज्यादा मिलेगा डिस्काउंट?

इस बात का ध्यान रखें कि ये छूटें सीमित समय के लिए हैं, इसलिए जल्दी से इस ऑफर का लाभ उठाएं.हालांकि,विशेषज्ञों का मानना है कि दीवाली के बाद कार कंपनियां और डीलर स्टॉक खत्म करने के लिए और भी ज्यादा छूट दे सकती हैं. इस दौरान, कई और मॉडल्स पर भारी छूट मिल सकती है.

इसलिए, अगर आप सस्ती कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो दीवाली के बाद के समय का इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि इस दौरान आपको और भी बेहतर डील्स मिल सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान