LPG Price: 1 जुलाई से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, क्या घरेलू गैस की कीमत भी घटी? जानें नए रेट्स

LPG Prices July 2025: बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों को अपडेट करती हैं.ये  इंटरनेशनल क्रूड ऑयल की कीमत, रुपये के वैल्यू और कई दूसरे फैक्टर्स को देखकर की जाती है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Commercial Gas Price in India 01 Jul 2025: दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 1665 रुपये हो गई है.
नई दिल्ली:

Commercial Gas Cylinder Prices From July 1: जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Price Cut) की है. 1 जुलाई से देश भर में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपये की कमी की गई है.अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1665 रुपये में मिलेगा. यह नई दरें आज यानी सोमवार से लागू हो गई हैं. अगर आप होटल, ढाबा या किसी रेस्टोरेंट से जुड़े हैं तो आपके लिए यह खबर राहत की हो सकती है.

हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू सिलेंडर पहले की ही दरों पर मिलते रहेंगे. 

देश के अलग-अलग शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर किता सस्ता हुआ?

1 जुलाई से देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घटाई गई हैं, लेकिन यह कटौती हर शहर में अलग-अलग रही है. आइए जानते हैं अब आपके शहर में इसका क्या नया रेट है और कितनी सस्ती हुई है गैस:

Advertisement
  • राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹1723.50 की जगह ₹1665 में मिलेगा. यानी यहां ₹58.50 की कटौती की गई है.
  • कोलकाता में कमर्शियल  सिलेंडर की कीमत ₹57 कम हो गई है. अब यह ₹1769 में उपलब्ध है.
  • मुंबई में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में ₹58.50 की कटौती की गई है. जून में इसका दाम ₹1674.50 था, जो अब घटकर ₹1616 हो गया है.
  • चेन्नई में अब 19 किलो वाला सिलेंडर ₹1823.50 में मिलेगा.
  • पटना में कमर्शियल सिलेंडर का नया रेट ₹1929.50 तय किया गया है.
  • भोपाल में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹1787.50 हो गई है.

जून में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये की कटौती

बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों को अपडेट करती हैं. ये  इंटरनेशनल क्रूड ऑयल की कीमत, रुपये के वैल्यू और कई दूसरे फैक्टर्स को देखकर की जाती है. 

Advertisement

इससे पहले जून में भी तेल कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये की कटौती की थी. उससे पहले इसकी कीमत 1747.50 रुपये थी जो जून में घटकर 1723.50 रुपये हो गई थी. अब जुलाई में इसमें और कमी करके 1665 रुपये कर दिया गया है.

Advertisement

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में  कटौती से रेस्टोरेंट, फूड इंडस्ट्री, और ढाबा चलाने वालों को थोड़ी राहत मिलेगी.

जानें घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत

फिलहाल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कोई राहत नहीं है, क्योंकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत जस की तस बनी हुई है.  14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अप्रैल महीने में इन सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जो 8 अप्रैल 2025 से लागू हुई थी. इसके बाद से अब तक घरेलू गैस सिलेंडर के रेट स्थिर हैं.

Advertisement

इस समय दिल्ली में 14.2 किलो का सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिल रहा है. यानी अप्रैल के बाद से घरेलू उपभोक्ताओं को किसी तरह की राहत नहीं मिली है.
 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal की सड़कें बन गई दरिया, बारिश के पानी में सब बह रहा | Flood | Rain