LPG Price Cut: LPG सिलेंडर के दाम घटे, दिल्ली में 41 रुपये हुआ सस्ता, जानें नए रेट

LPG Price Cut: दिल्ली के अलावा अन्य मेट्रो शहरों में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बावजूद घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Commercial LPG Price: कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य छोटे व्यवसायों को राहत मिलेगी, जिससे उनके खर्च में कमी आएगी.
नई दिल्ली:

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (LPG Gas Cylinder Price) कम कर दिए हैं. खासतौर पर 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और कारोबारी क्षेत्रों को राहत मिलेगी.

दिल्ली में 41 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर

देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1762 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1803 रुपये थी. नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं.

अन्य शहरों में भी घटी कीमतें

दिल्ली के अलावा अन्य मेट्रो शहरों में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है.

  • कोलकाता: अब 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1872 रुपये में मिलेगा, पहले इसकी कीमत 1913 रुपये थी.
  • मुंबई: यहां अब यह सिलेंडर 1714.50 रुपये का होगा, जो पहले 1755.50 रुपये था.
  • चेन्नई: अब कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1924 रुपये है, जबकि पहले यह 1965 रुपये में मिल रहा था.

घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बावजूद घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है.

हर महीने बदलती हैं LPG सिलेंडर की कीमतें

हर महीने की 1 तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं. जरूरत के हिसाब से ये कीमतें बढ़ाई या घटाई जा सकती हैं. पिछले महीने, यानी 1 मार्च को कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

क्यों कम हुए कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ता है. इसके अलावा, सरकार की नीति और कंपनियों के मुनाफे को संतुलित करने के लिए भी समय-समय पर कीमतों में बदलाव किया जाता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tariff War: रात 1.30 बजे Donald Trump करेंगे जवाबी टैरिफ का एलान, US पर टिकी दुनिया की नजर