LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, तेल कंपनियों ने 1 अगस्त से कामर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाई

LPG gas prices Hiked : सरकारी तेल कंपनियों ने एक अगस्त से कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
LPG Gas prices : तेल कंपनियों ने व्यावसायिक इस्तेमाल वाले सिलेंडर के रेट बढ़ाए
नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) भी महंगा हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं, जो एक अगस्त से लागू हो गए हैं. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का 19 किलो का सिलेंडर 73.50 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है.लेकिन कामर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से भी खाने-पीने का सामान महंगा हो सकता है. पेट्रोल औऱ डीजल के दाम भी करीब 10-12 दिनों से नहीं बदले हैं. 

सरकारी तेल कंपनियों ने एक अगस्त से कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. दिल्ली में 19 किलो कामर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article