पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) और सीएनजी के रिकॉर्ड हाई पर बढ़ते दामों (CNG Price) के बीच इस महीने लगातार दूसरी बार कुकिंग गैस सिलिंडर की कीमतें आपको झटका दे सकती हैं. जानकारी है कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम (LPG Price) अगले सप्ताह बढ़ सकते हैं. सूत्रों ने यह बताया है. सूत्रों ने बताया कि एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडररिकवरी) 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है. इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर का दाम कितना बढ़ेगा, यह सरकार की अनुमति पर निर्भर करेगा. बता दें कि इससे पहले 6 अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ाए गए थे. जुलाई से 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम 90 रुपये बढ़ चुका है.
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को खुदरा दाम लागत के अनुरूप करने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके अलावा इस अंतर को पाटने के लिए अभी तक सरकार की ओर से कोई सब्सिडी भी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एलपीजी की बिक्री पर नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के बाद मुंबई भी! 10 दिनों के अंदर ही फिर बढ़ गए CNG-PNG के दाम
जहां सऊदी अरब में एलपीजी की दर इस महीने 60 प्रतिशत के उछाल के साथ 800 डॉलर प्रति टन हो गई है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 85.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है. एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘एलपीजी अभी नियंत्रित जिंस है. ऐसे में तकनीकी रूप से सरकार इसके खुदरा दाम का नियमन कर सकती है. लेकिन ऐसा करने पर सरकार को पेट्रोलियम कंपनियों को लागत से कम मूल्य पर बिक्री के नुकसान को पूरा करना होगा.'
इस समय दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये है. वहीं कोलकाता में यह 926 रुपये है. देश में पात्र परिवारों को इन्हीं दरों पर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर मिलता है. एक साल में उन्हें 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडी वाली दरों पर मिलते हैं.
Video : सवाल इंडिया का : पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी और पीएनजी के बढ़े दाम, अबकी बार क्या करोगे सरकार?