LPG Cylinder Price : एलपीजी के दामों में कटौती, दिल्ली में घट गया कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट

LPG Price Cut : 1 जुलाई 2022 को कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों पर उपभोक्ताओं को राहत मिली है. राजधानी दिल्ली में गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की कटौती की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

जुलाई का महीना शुरू हो गया है. महीने के पहले दिन गैस वितरण कंपनियां पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में संशोधन की घोषणा करती हैं. नए संशोधन के तहत आज शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 को कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर उपभोक्ताओं को राहत मिली है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की कटौती की है. पिछले महीने 2,219 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर बिक रहा एलपीजी अब 2,021 रुपये प्रति सिलिंडर हो गया है. 

नई कीमतें 1 जुलाई, 2022 से दिल्ली में लागू हो चुकी हैं.

बता दें कि यह कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों पर की गई है. अभी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घटेंगे या नहीं, या इनमें क्या संशोधन होगा, इसपर अपडेट नहीं है.

देश के चार बड़े शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम

दिल्ली- 2,021 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता- 2,140 रुपये

मुंबई- 1,981 रुपये

चेन्नई- 2,186 रुपये 

एलपीजी सिलेंडरों के दाम में यह लगातार दूसरे महीने कटौती है. मई में बढ़ोतरी देखने वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से सस्ता हो गया था. कॉमर्शियल एलपीजी के दाम तब 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटाए गए थे.

Advertisement

इससे पहले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल और मई में भी बढ़ोतरी हो चुकी है. मार्च में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर दिल्‍ली में 2,012 रुपये का था वो 1 अप्रैल को 2,253 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं 1 मई को भी इसकी कीमतों में 102 रुपये की बढ़ोतरी कई गई थी. इसके बाद 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 2,354 रुपये का हो गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Latur Farmer Viral Video: आंखों में आंसू ला देगा किसान का ये VIDEO | X Ray Report | Meenakshi
Topics mentioned in this article