पेट्रोलियम पदार्थों के दामों पर देश में कोई लगाम नहीं है. पिछले एक साल में पेट्रोल-डीजल, CNG-PNG, LPG (Liquefied petroleum gas) सिलिंडर के दाम अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. LPG गैस सिलिंडरों के दामों में सोमवार यानी 1 नवंबर, 2021 से एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले 6 अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ाए गए थे. जुलाई से 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम 90 रुपये बढ़ चुका है. हालांकि, आज घरेलू दामों में जहां कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, वहीं कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों में कुल 266 रुपये प्रति सिलिंडर की दर से कीमत बढ़ी है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 किलोग्राम का एक कॉमर्शियल सिलिंडर अब आपको 2,000.50 रुपये में मिलेगा. पहले इसकी कीमत 1,734 रुपये थी.
घरेलू गैस सिलिंडरों के पहले वाले ही दाम बरकरार रहेंगे. हालांकि, हो सकता है कि दीवाली के बाद इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हो, क्योंकि पिछले महीने में दो बार बढ़ोतरी हुई थी. पहली 1 अक्टूबर को दूसरी 6 अक्टूबर को.
दिल्ली- 2,000.50 रुपये प्रति सिलिंडर
मुंबई- 1,950 रुपये प्रति सिलिंडर
कोलकाता- 2,073.50 रुपये प्रति सिलिंडर
चेन्नई- 2,133 रुपये प्रति सिलिंडर
यह भी पढ़ें : राशन की दुकानों से खरीद सकेंगे छोटे वाले रसोई गैस सिलिंडर! सरकार कर रही ये प्लानिंग
क्या चल रहे हैं LPG कुकिंग गैस सिलिंडर के दामदिल्ली- 899.50 रुपये प्रति सिलिंडर
मुंबई- 899.50 रुपये प्रति सिलिंडर
कोलकाता- 926 रुपये प्रति सिलिंडर
चेन्नई- 915.50 रुपये प्रति सिलिंडर
बता दें कि कुकिंग गैस सिलिंडरों के दामों में सब्सिडाइज़ गैस सहित हर कैटेगरी के सिलिंडर में 6 अक्टूबर, 2021 को 15 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई थी. इसके पहले 1 अक्टूबर, 2021 को ही सब्सिडी और नॉन-सब्सिडी एलपीजी रेट की की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
देश में पात्र परिवारों को इन्हीं दरों पर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर मिलता है. एक साल में उन्हें 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडी वाली दरों पर मिलते हैं.