बदली बैंकों के लॉकर की फ़ीस - SBI, HDFC, ICICI, PNB के लॉकर चार्ज यहां जानें

बैंक लॉकर से जुड़ी सुविधाओं के किराये तथा सुरक्षा व नामांकन से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं, जो भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI बैंक, HDFC बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे देश के टॉप बैंकों में लागू होने जा रहे हैं. यहां जानें, अब आपको इन बैंकों के लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए कितना शुल्क देना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सभी बैंकों में लॉकर का किराया साइज़ और क्षेत्र के अनुसार निर्धारित किया गया है...

नई दिल्ली:

बैंक में खाता, यानी अकाउंट तो अब अधिकतर भारतीयों के पास है, लेकिन ऐसे लोगों की तादाद कम है, जिनके पास बैंक में लॉकर भी है, जहां वे कीमती सामान और काग़ज़ात रखा करते हैं. अगर आप भी बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ख़बर आपके लिए ही है.

बैंकों में बदल गया लॉकर का किराया

दरअसल, बैंक लॉकर से जुड़ी सुविधाओं के किराये तथा सुरक्षा व नामांकन से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं, जो भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI बैंक, HDFC बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे देश के टॉप बैंकों में लागू होने जा रहे हैं. यहां जानें, अब आपको इन बैंकों के लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए कितना शुल्क देना होगा. सभी बैंकों में लॉकर का किराया उसके साइज़ और क्षेत्र के अनुसार निर्धारित किया गया है.

भारतीय स्टेट बैंक, यानी SBI

  • सेमी मेट्रो-ग्रामीण क्षेत्र : छोटा लॉकर ₹1500 से शुरू
  • मेट्रो-शहरी क्षेत्र : बड़ा लॉकर ₹12000 तक

ICICI बैंक

  • ग्रामीण क्षेत्र : ₹1200 से शुरू
  • मेट्रो क्षेत्र : बड़ा लॉकर ₹22000 तक

HDFC बैंक

  • शहरों में : लॉकर चार्ज ₹1500 से ₹7000 तक
  • ग्रामीण क्षेत्र : ₹550 से ₹3000 तक
  • मेट्रो शहरों में : ₹1350 से ₹10000 तक

पंजाब नेशनल बैंक, यानी PNB

  • ग्रामीण क्षेत्र : छोटा लॉकर ₹1250 से शुरू
  • मेट्रो एरिया : छोटा लॉकर ₹2000 से शुरू - बड़ा लॉकर ₹5000 से ₹10000 तक