भारत सरकार और राज्य सरकारें देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत सारी स्कीमें चलाती हैं. ताकि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन जीने वाले लोगों को सुविधाएं दी जा सकें. गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले लोगों को BPL कार्ड (BPL Ration Card ) मुहैया कराया जाता है और इस कार्ड के जरिए उन्हें मुफ्त राशन दिया जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि इस कार्ड के जरिए 10 लाख रुपये तक का लोन भी मिल सकता है.
अगर आप भी BPL कार्ड होल्डर हैं और इस सुविधा का फायदा (BPL Card Benefits)उठाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि लोन लेने की पूरी प्रक्रिया क्या है.
2 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन
हरियाणा में BPL कार्ड होल्डर्स को व्यावसायिक तौर पर बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करा रही है. इस लोन की रकम 2 लाख से 10 लाख के बीच होती है. औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Sector) एवं लघु व्यवसाय (Small Business) के तहत NSFDC (National Scheduled Castes Finance and Development Corporation) के जरिए अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले BPL राशन कार्ड धारकों को व्यावसायिक लोन यानी बिजनेस लोन दिया जाता है.
कौन कर सकता है आवेदन
दरअसल, हरियाणा में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार स्कीम (self-employment scheme) चलाई जा रही है, जिसके तहत अनुसूचित जाति के BPL कार्ड रखने वाले युवाओं को बिजनेस के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है. हरियाणा राज्य का कोई भी निवासी जो अनुसूचित जाति के तहत आता हो और जिसके पास BPL राशन कार्ड हो, वो इस लोन (Loan On BPL Card) के लिए पात्र यानी एलिजिबल होगा.
लोन लेने का प्रोसेस
BPL राशन कार्ड से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको बैंक जाकर इस कार्ड पर मिलने वाले लोन के बारे में जानकारी लेनी होगी और फिर आवेदन फार्म लेना होगा. इसके बाद सभी संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ फार्म भरकर जमा करना होगा. अगर आप इस लोन के लिए एलिजिबल हैं, तो आपका आवेदन फॉर्म जमा कर लिया जाएगा.
फॉर्म में दी गई जानकारी को वेरिफाई करने बाद आपको लोन की रकम जारी कर दी जाएगी. सरकार इस लोन पर ब्याज दर में छूट भी देती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वालों को ही जारी किया जाता है. ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय एक लाख से भी कम होती है, उन्हें ही यह कार्ड जारी किया जाता है.