Loan from Aadhaar Card: कहीं हो न जाएं साइबर ठगी का शिकार, आधार कार्ड से लोन दिलाने के झांसे से बचें

सोशल मीडिया पर पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने का गलत संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. PIB फेक्ट चेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस तरह के फर्जी मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर लोगों को आगाह किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Aadhaar Card पर Loan दिलाने का फर्जीवाड़ा कर सकता है परेशान. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

मिनटों में लोन देने वाले मैसेजेस कि इन दिनों भरमार है. तो अगर आपके पास भी प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने का मैसेज भेजा जा रहा है, तो ये मैसेज फर्जी है.  इन फर्जी मैसेजेस के जरिए ये आपके साथ ठगी करने की कोशिश हो सकती है. दरअसल सोशल मीडिया पर पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने का गलत संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

ये है सच्चाई 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे आधार कार्ड से लोन दिए जाने की खबर को लेकर भारत सरकार के तथ्यों की जांच करने वाली एजेंसी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी कि पीआईबी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक चेतावनी जारी की है. PIB ने ट्वीट कर बताया कि अगर आपके पास भी पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने के मैसेजेस आ रहे हैं  तो PIB फैक्ट चेक ये बताता है कि ये मैसेजेस फर्जी हैं. ये ठगी की एक कोशिश हो सकती है. ऐसे फर्जी मैसेजेस को एक दूसरे के साथ शेयर ना करें.

 बिना जानकारी लिंक पर ना करें क्लिक

 इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि इन दिनों साइबर क्राइम बहुत तेजी से बढ़ रहा है. साइबर क्रिमिनल्स अब आधार कार्ड को लेकर कई तरह के फर्जीवाड़े कर रहे हैं. और इन फर्जीवाड़ों के जरिए ये अपराधी आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं. क्राइम रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो आधार कार्ड से लोन लेने के फ़र्ज़ी मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. इसलिए अगर आपके पास भी इस तरह का मैसेज व्हाट्सएप, एसएमएस या किसी और माध्यम से आए तो इसको बिल्कुल एंटरटेन ना करें और मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें. इस मैसेज के साथ आए लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक ना करें ऐसा करने से आपका डाटा शेयर हो सकता है. 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन से करीब चार घंटे पुलिस ने की पूछताछ | Metro Nation @10 | NDTV India
Topics mentioned in this article