रेपो रेट में कटौती के बाद सस्ते हुए लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित इन बैंकों ने ब्याज दरें घटाईं

RBI के फैसले के कुछ ही घंटों बाद सार्वजनिक क्षेत्र के दो और बड़े बैंकों बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी लोन पर ब्याज दरें घटाने का ऐलान कर दिया. उम्मीद की जा रही है कि बाकी बैंक भी जल्द ही इसी तरह का ऐलान करेंगे. इससे और लोगों को लोन की सुविधा सस्ते में मिल सकेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Repo Rate Cut: RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6% कर दिया.
नई दिल्ली:

अगर आप घर, कार या बिजनेस लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. बैंक अब सस्ते दर पर लोन दे रहे हैं. गुरुवार को सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिटेल और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) सेक्टर के लिए ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. इससे पहले बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट 0.25% घटाकर 6% कर दिया था.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई ब्याज दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि वह RBI के फैसले का फायदा अपने ग्राहकों को देना चाहता है. इसलिए रिटेल और एमएसएमई लोन पर ब्याज दरें घटाई गई हैं. अब बैंक की ओवरनाइट एमसीएलआर (MCLR) 8.15% हो गई है,जबकि एक साल की एमसीएलआर 9% पर आ गई है. आसान भाषा में कहें तो अब आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना थोड़ा सस्ता पड़ेगा.

क्यों किया गया ये बदलाव?

इस कदम का मकसद आम लोगों और छोटे कारोबारियों को कम ब्याज दरों पर लोन देना है, ताकि वे अपने खर्चों या बिजनेस को बढ़ा सकें. इससे इकोनॉमी को भी बूस्ट मिलेगा और ज्यादा लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने में मदद मिलेगी.

Advertisement

RBI ने किया बड़ा फैसला

बुधवार को RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6% कर दिया. इसके साथ ही मौद्रिक नीति यानी RBI की पॉलिसी का रुख अब 'न्यूट्रल' से बदलकर 'अकोमोडेटिव' कर दिया गया है. इसका मतलब है कि आगे भी लोन सस्ते हो सकते हैं.

Advertisement

मूडीज ने बताया सही टाइम पर लिया गया कदम

 मूडीज का मानना है कि RBI का यह फैसला बिल्कुल सही समय पर आया है. मूडीज की रिसर्च डायरेक्टर कैटरीना एल्ल ने कहा कि ऐसे समय में जब ग्लोबल बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव है, RBI ने उम्मीद के मुताबिक कदम उठाकर भरोसा बढ़ाया है.

बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी घटाईं दरें

RBI के फैसले के कुछ ही घंटों बाद सार्वजनिक क्षेत्र के दो और बड़े बैंकों बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी लोन पर ब्याज दरें घटाने का ऐलान कर दिया. बैंक ऑफ इंडिया की नई रेपो आधारित दर (RBLR) अब 9.10% से घटकर 8.85% हो गई है.यूको बैंक की नई दर अब 8.8% हो गई है. दोनों बैंकों ने यह भी साफ कर दिया है कि नई ब्याज दरें मौजूदा और नए दोनों तरह के लोन पर लागू होंगी.

Advertisement

दूसरे बैंक भी कर सकते हैं ब्याज दरों में कटौती

RBI के फैसले और इन बैंकों की पहल के बाद उम्मीद की जा रही है कि बाकी बैंक भी जल्द ही इसी तरह का ऐलान करेंगे. इससे और लोगों को लोन की सुविधा सस्ते में मिल सकेगी.

Advertisement

किसे होगा फायदा ?

इस पूरे बदलाव का सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन या बिजनेस लोन लेना चाहते हैं. साथ ही, जिनका पहले से लोन चल रहा है, उनकी EMI भी कम हो सकती है अगर उनका लोन फ्लोटिंग रेट पर है.

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Waqf Act से गुस्‍सा, तो गरीबों पर हिंसा क्‍यों... NDTV से Mithun Chakraborty