जल्द आ रहा है LIC का IPO, निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, सिर्फ इन्हें मिलेगा निवेश का मौका

देश में काफी समय से लोग LIC IPO का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. अगर आप भी एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के इच्छुक हैं तो कुछ बातों को जान लें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
LIC IPO खुल रहा है, जिसमें आप पॉलिसीहोल्डर्स भी निवेश कर सकते हैं.

काफी समय से चल रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) 31 मार्च से पहले आने वाला है. LIC अपने 5 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश करेगा. एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स को रिजर्व कोटा का लाभ मिलेगा. एक या दो पॉलिसी लेने वाले कस्टमर्स IPO में हिस्सेदारी ले सकते हैं. हर ग्राहक 2 लाख रुपये तक IPO में लगा सकता है. देश में काफी समय से लोग LIC IPO का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. अगर आप भी एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के इच्छुक हैं तो कुछ बातों को जान लें.

डिमैट अकाउंट जरूरी

एलआईसी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो एक डीमैट अकाउंट आपके नाम पर होना जरूरी है. डीमैट अकाउंट ज्वाइंट है तो प्राइमरी अकाउंट होल्डर को प्राथमिकता दी जाएगी. डिमेट अकाउंट होल्डर नहीं हैं तो आप आईपीओ में इंवेस्ट नहीं कर सकेंगे, ऐसे में आईपीओ में निवेश करने से पहले एक डिमेट अकाउंट खुलवा लें. इस बात का भी ध्यान रखें कि आप खुद के डीमैट अकाउंट से अपनी पत्नी/पति या किसी अन्य रिश्तेदार के लिए निवेश नहीं कर सकते.

पैन कार्ड हो अपडेट

एलआईसी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको अपने PAN रिकॉर्ड की KYC जरूर करा लेनी चाहिए. इससे आईपीओ में बिडिंग करते समय आसानी होगी. पैन कार्ड में जरूरी अपडेट करवा लें तभी आप आईपीओ में निवेश कर सकते हैं.

Advertisement

यूपीआई के जरिए जमा होंगे रुपए

एलआईसी की ‘एलिजिबल पॉलिसी' वाले ग्राहक ही आईपीओ में निवेश कर सकते हैं.  पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं ले पाएंगे. आईपीओ के लिए ब्लॉक्ड अमाउंट और UPI मेकेनिज्म का नियम है यानी IPO लेने पर आपके रुपए तब तक ब्लॉक रहेंगे जब तक कि शेयर आवंटित नहीं हो जाता. अगर शेयर नहीं मिलते तो ऐसी स्थिति में आपके रुपए लौटा दिए जाएंगे. यूपीआई के जरिये आप IPO के लिए रुपए जमा करा सकते हैं.

Advertisement

किसे मिलेगा मौका और किसे नहीं

  • NRI को भारत में IPO में निवेश करने की छूट होगी. ऐसे एनआरआई जिनके पास एलआईसी की पॉलिसी है, वह रिटेल कैटगरी में निवेश कर पाएंगे.
  • ज्वाइंट पॉलिसी वालों में से कोई एक ही सदस्य निवेश कर सकता है, उसका पैन जरूर अपडेट होना चाहिए.
  • फैमिली में किसी माइनर के लिए भी आईपीओ ले सकते हैं.
  • ऐसी पॉलिसीज जो एलआईसी के रिकॉर्ड में हैं सिर्फ उनके आधार पर ही आईपीओ लिया जा सकता है. मैच्योरिटी, सरेंडर या फिर डेथ केस में पॉलिसी समाप्त हो गई है तो IPO नहीं लिया जा सकेगा.
  • पॉलिसीहोल्डर के जीवनसाथी का निधन हो गया है, वह एन्युटी ले रहा है तो उसे IPO नहीं मिलेगा.
  • पॉलिसीधारक के नॉमिनी को भी आईपीओ में आवेदन करने का मौका नहीं दिया जा रहा है.
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag