Latest DA Hike: केंद्रीय कर्मियों को 'दीवाली गिफ्ट', महंगाई भत्ता बढ़ा, जानें- कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी

DA Hike News, 7th Pay Commission: केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय सरकार कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इसी जुलाई में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद डीए की दर 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गई थी. ऐसे में आज की बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों को हाथ में पहले से ज्यादा पैसा आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
DA Hike के बाद 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कैबिनेट महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की
  • अब 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हुआ डीए
  • बेसिक पे पर 3 फीसदी अतिरिक्त देय होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को उनका दीवाली का गिफ्ट मिल गया है. कई दिनों की अटकलबाज़ी के बाद आखिरकार साफ हो गया है कि उनके महंगाई भत्ते में (Dearness Allowance Hike) सरकार और बढ़ोतरी कर रही है. गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी (DA-DR Hiked) दे दी है. यह बढ़ोतरी इसलिए भी ज्यादा खास है, क्योंकि अभी इसी जुलाई में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद डीए की दर 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गई थी. ऐसे में आज की बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों के हाथ में पहले से ज्यादा पैसा आएगा.

बता दें कि यह बढ़ोतरी भी पिछले आदेश के साथ-साथ 1 जुलाई, 2021 से ही लागू होगी. बेसिक पे और पेंशन के मौजूदा 28% पर यह 3% अतिरिक्त रकम मिलेगी. इस निर्णय से केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा और इस अतिरिक्त राशि के लिए केंद्र सरकार के ख़ज़ाने पर हर वर्ष 9,488.70 करोड़ रुपये का भार आएगा.

किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी?

इस साल जुलाई में सरकार ने महंगाई भत्ते में और महंगाई राहत में 28 फीसदी की बढ़ोतरी कर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महामारी के दौर में राहत दी थी. लेकिन जून में महंगाई दर बढ़ने के बाद से ऐसा माना जा रहा था कि उपभोक्ता सूचकांक के आंकड़ों के हिसाब से सरकार को दरों में अतिरिक्त 3 फीसदी की बढ़ोतरी करनी चाहिए, क्योंकि इस इंडेक्स से ही महंगाई भत्ता तय होता है. ऐसे में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है और अब जुलाई, 2021 से ही सैलरी में 31 फीसदी की दर से बढ़ाकर महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

अब देख लेते हैं कि किसकी कितनी सैलरी बढ़ेगी

सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक, अगर आपकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद आपकी तनख्वाह में 540 रुपये का इजाफा होगा, और अगर आपका मूल वेतन 25,000 है, तो आपको 750 रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलेगा.

इसी तरह यदि आपका मूल वेतन 50,000 रुपये है, तो आपको कुल वेतन में 1,500 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि हासिल होगी, और अगर आपका मूल वेतन, यानी बेसिक सैलरी 1,00,000 रुपये है, तो महंगाई भत्ते में की गई 3 फीसदी वृद्धि के बाद कुल वेतन में 3,000 रुपये का इजाफा हो जाएगा.

Video : बिटक्वाइन को डिजिटल गोल्ड क्यों कहा जाता है?

Featured Video Of The Day
Bihar SIR: Election Commission के साख पर उठे सवाल कितने वाजिब? | Election Commission | Election Cafe
Topics mentioned in this article