ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न भरने से होंगे 5 जबरदस्त फायदे, जानिए ये क्यों है जरूरी

Income Tax Filing 2025: बता दें कि टैक्सपेयर्स को 31 मार्च तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होता है. भले ही आपकी इनकम कम है और आप इनकम टैक्‍स स्‍लैब के दायरे में नहीं आते, फिर भी टैक्स रिटर्न फाइल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Benefits of ITR Filing in India: फ्यूचर में लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ITR फाइल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
नई दिल्ली:

Income Tax Return: टैक्स स्लैब में आने के चलते हर साल करोड़ों टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते है. लेकिन क्या आपको पता है कि भले ही आपकी इनकम टैक्स की सीमा में न आए, फिर भी ITR फाइल करने के कई सारे बेनिफिट हैं. यह एक ऐसा फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट है, जो लोन, इन्वेस्टमेंट, वीजा और कई दूसरे मामले में मददगार साबित होता हैं. यानी यह न केवल आपको कानूनी झंझटों से बचाता है, बल्कि आर्थिक लाभ भी देता है. इसलिए भले ही आपकी इनकम कम है और आप इनकम टैक्‍स स्‍लैब के दायरे में नहीं आते, फिर भी टैक्स रिटर्न फाइल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

ITR  फाइल करने के कई फायदे होते हैं, इसलिए फाइनेंशियल एडवाइजर उन लोगों को भी रिटर्न फाइल करने की सलाह देते हैं, जिनके लिए ITR दाखिल करना जरूरी नहीं है. बता दें कि टैक्सपेयर्स को 31 मार्च तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होता है. आइए अब आपको बताते हैं  फाइल करने के 5 बड़े फायदे (ITR Filing Benefits ) .

1. टैक्स रिफंड क्लेम 

भले ही आपकी इनकम कम है लेकिन अगर उससे हर महीने TDS (Tax Deducted at Source) काटा जाता है, तो ITR फाइल करके ही आप अपना कटा हुआ पैसा वापस पा सकते हैं. TDS आपकी सैलरी, कमीशन, ब्याज या फीस पर काटा जा सकता है. अगर आपकी इनकम पर जरूरत से ज्यादा TDS काटा गया है तो इसे वापस पाने का आपके पास सिर्फ एक ही तरीका है, ITR फाइल करना.

Advertisement

 
2. बैंक से लोन मिलने में आसानी

अगर आपको बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन या फिर पर्सनल लोन चाहिए, तो ऐसे समय में आपका ITR एक इम्पोर्टंट इनकम प्रूफ के तौर पर काम करता है. बैंक या NBFC किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले यह देखते हैं कि उसकी इनकम क्या है और वह टैक्स फाइल करता है या नहीं. अगर आपके पास पिछले 2-3 सालों का ITR प्रूफ है, तो आपको लोन मिलने में आसानी होगी.

Advertisement

बता दें कि ITR न होने पर भी आपको लोन मिल सकता है, लेकिन तब बैंक आपसे ज्यादा ब्याज दर वसूल सकते हैं. इसलिए, फ्यूचर में लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ITR फाइल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

Advertisement

3. वीजा के लिए अप्लाई करने में मदद

अगर आप घूमने जाने के लिए विदेश यात्रा की सोच रहे हैं या विदेश में नौकरी या एजुकेशन के लिए वीजा अप्लाई कर रहे हैं, तो ऐसे समय में आपका ITR एक इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट साबित होगा. कई देशों की एम्बेसी इनकम प्रूफ के लिए 2-3 साल की ITR रिसीप्ट मांगती हैं. खासतौर पर, अगर कोई अमेरिका, कनाडा, यूरोप या ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का वीजा अप्लाई कर रहा है, तो उससे पिछले कुछ सालों का ITR मांगा जा सकता है.  दरअसल ITR से वीजा अप्लाई करने वाले की वित्तीय स्थिति का अंदाजा लगता है, जिससे ये जानने में मदद मिलती है कि वो दूसरे देश में अपने खर्चों को मैनेज कर सकता है या नहीं.

Advertisement

4. इंश्योरेंस कवर और इन्वेस्टमेंट में आएगा काम

अगर आप कोई बड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहते हैं (जैसे कि 50 लाख या 1 करोड़ का टर्म प्लान), तो इंश्योरेंस कंपनियां आपसे पिछले कुछ सालों की ITR रिसीप्ट मांग सकती हैं. इसके अलावा अगर आप शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड या दूसरे इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना चाहते हैं, तो ऐसे समय में भी ITR एक मजबूत फाइनेंशियल रिकॉर्ड के तौर पर काम आता है.

5. क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा आसान

अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो ITR फाइल करना आपके क्रेडिट स्कोर को मजबूत बनाता है. यह बैंक और अन्य संस्थानों को भरोसा दिलाता है कि आप एक जिम्मेदार टैक्सपेयर हैं और आपकी फाइनेंशियल कंडीशन स्टेबल है. जिससे आपको क्रेडिट कार्ड मिलने में आसानी होगी.
 

Featured Video Of The Day
BJP नेताओं के आपसी मतभेद को लेकर उठे सवाल का CM Yogi ने दिया जवाब, कहा- अगर ऐसा होता तो..