महिला यात्री ने ट्विटर पर IRCTC से की शिकायत, ट्रेन टिकट शेयर करते ही बैंक अकाउंट से गायब हुए 64 हजार रुपये

IRCTC Train Ticket Fraud Case: आपको बता दें कि ट्वीट करते समय महिला ने एक बड़ी गलती कर दी. उसने अपनी ट्रेन टिकट सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें उसके फोन नंबर और कई डिटेल्स मौजूद थे. इस छोटी सी गलती के चलते वह स्कैमर्स के निशाने पर आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IRCTC Train Ticket Fraud Case: ट्विटर पर शेयर किए गए सिर्फ एक पोस्ट की वजह से महिला ने 64,000 रुपये गंवा दिए.
नई दिल्ली:

IRCTC Train Ticket Fraud Case: आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के जरिये लोग कई तरह की जानकारियां एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं. ये प्लेटफॉर्म्स अपने यूजर की प्राइवेसी का खास ध्यान रखने का दावा भी करते हैं. इसके साथ ही ये अपने यूजर को बार-बार सोशल प्लेटफॉर्म को जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने की सलाह भी देते हैं. कई बार देखा गया है कि सोशल मीडिया कंपनी अपने यूजर को यह चेतावनी देती है कि  इस प्लेटफॉर्म पर  वह गोपनीय या संवेदनशील निजी जानकारी को शेयर न करें, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही की वजह से आपको कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अक्सर हम इन बातों को नजर अंदाज कर देते हैं. जिसकी वजह से हम मुश्किल में पड़ जाते हैं.

हाल में एक महिला ने भी कुछ ऐसा ही किया, जिसकी वजह से वह ठगी का शिकार हो गई और उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. तो चलिए जानते हैं पूरा मामला...

विले पार्ले मुंबई की रहने वाली महिला एमएन मीणा ने आईआरसीटीसी (IRCTC) के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में महिला ने अपनी ट्रेन टिकट (Train Ticket ) शेयर करते हुए बताया कि14 जनवरी को भुज जाने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये उसने तीन टिकट बुक किए थे. चूंकि उस दौरान ट्रेन की सभी सीटें लगभग बुक हो चुकी थीं, इसलिए उसे आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) टिकट मिलीं थी. जिसके बाद महिला IRCTC के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए अपनी सीट के कंफर्म होने के बारे में जानकारी चाह रही थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि जिस बात का अंदाजा खुद उस महिला को भी नहीं होगा.

Advertisement

आपको बता दें कि ट्वीट करते समय महिला ने एक बड़ी गलती कर दी. उसने अपनी ट्रेन टिकट सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें उसके फोन नंबर और कई डिटेल्स मौजूद थे. इस छोटी सी गलती के के साथ ही वह स्कैमर्स के निशाने पर आ गई. ट्विटर पर शेयर किए गए सिर्फ एक पोस्ट की वजह से उसने लगभग 64,000 रुपये गंवा दिए. सोशल मीडिया पर पहले से घात लगाए बैठे जालसाजों ने महिला को किस तरह अपना शिकार बनाया वह भी आपको बताते हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर महिला द्वारा अपनी ट्रेन टिकट डिटेल्स शेयर करने के बाद उसके फोन पर स्कैमर्स ने कॉल किया. इस दौरान स्कैमर्स ने खुद को IRCTC का कस्टमर सपोर्ट एग्ज्यूक्टिव बताया था. इसके बाद उसने महिला से कहा कि आपके फोन नंबर पर एक लिंक शेयर किया जा रहा है. जब आप उस लिंक को खोलेंगी तो आपको सिर्फ 2 रुपये पेमेंट करना पड़ेगा . जिसके बाद आपका टिकट कंफर्म हो जाएगा. यहां महिला ने बिना सोचे-समझे स्कैमर्स को IRCTC का अधिकारी समझ लिया और उसकी बात पर भरोसा करते हुए फोन नंबर पर आए लिंक पर क्लिक करके 2 रुपये भेज दिए. अब जैसे ही महिला ने पैसे भेजे वैसे ही स्कैमर को महिला की बैंक डिटेल्स का पता लग गया. उसके बाद महिला के बैंक खाते से 64 हजार रुपये गायब हो गए. इस तरह महिला को अपने जाल में फंसाकर स्कैमर्स ने 64 हजार ठग लिए.

Advertisement

अगर आप इस तरह की जालसाजी से बचना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें. इसके साथ ही किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को न खोलें. अगर कोई फोन करके खुद को बैंक का कर्मचारी या कोई अधिकारी बताते हुए आपका अकाउंट नंबर या पिन मांगता है तो ऐसे में अपनी बैंकिंग से जुड़ी कोई डिटेल साझा न करें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Prashant Kishor की बिहार के CM Nitish Kumar को खुली चुनौती | Tejashwi Yadav | BJP
Topics mentioned in this article