सुप्रसिद्ध चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) एक बार फिर शुरू हो गई है. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु देशभर में स्थित कई शहरों में स्थित पवित्र स्थलों के दर्शन करते हैं. IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन भी इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के उत्साह और उनकी सुविधा को देखते हुए एक स्पेशल ट्रेन (IRCTC Special Train) चला रहा है. इस स्पेशल ट्रेन के जरिए यात्रियों को पूरा टूर पैकेज मिलेगा, जिसके तहत वो कई धार्मिक स्थलों को देखते हुए गुजरेंगे. IRCTC 'देखो अपना देश' पहल के तहत डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन पिछले हफ्ते शनिवार को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई.
IRCTC ने Koo प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में इस ट्रेन को लेकर जानकारी दी थी, वहीं ट्रेन के रवाना होने का वीडियो भी शेयर किया था.
इस स्पेशल ट्रेन की यात्रा सोलह दिनों तक चलेगी. यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर और हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, काशी, पुरी, रामेश्वरम और द्वारका को कवर करेगी. इन सभी स्थानों को कवर करते हुए, ट्रेन गंगा घाट, लक्ष्मण झूला, हनुमान गढ़ी, विश्वनाथ मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर सहित कई पवित्र स्थलों से होकर गुजरेगी.
- - ये भी पढ़ें - -
* अब IRCTC के साथ करिए समंदर की सैर, देश का पहला लग्ज़री क्रूज लाइनर हो रहा है शुरू, देखें डिटेल्स
* रामभक्तों को रेलवे का तोहफा, भगवान राम के जीवन से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए चलेगी डीलक्स AC ट्रेन
आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की गई स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन इस दौरे के दौरान करीब 8,500 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
विशेष पर्यटक ट्रेन में प्रति व्यक्ति किराया 78,585 रुपये से शुरू होता है. इस पैकेज में सभी ट्रेन कवरेज जैसे एसी क्लास, डीलक्स होटल, भोजन, दर्शनीय स्थल, यात्रा बीमा और आईआरसीटीसी टूर मैनेजर्स की सेवाएं शामिल होंगी.
इसके अलावा, इस ट्रेन में पर्यटकों के लिए कई सुविधाएं भी होंगी. जिनमें बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, उचित शो शॉवर क्यूबिकल्स, वॉशरूम फंक्शन और साथ ही एक फुट मसाजर शामिल है. यह स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. साथ ही दो अलग-अलग आवास प्रदान करती है, जिसमें फर्स्ट क्लास एसी और सेकेंड एसी शामिल है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.