iPhone SE (2022): iPhone SE का नया मॉडल लॉन्च, भारत में मिलेगा 11 हजार रुपये महंगा, देखें Specifications

Apple iPhone SE 3 2022: ऐप्पल ने मंगलवार को एक वर्चुअल इवेंट (Apple Event) में iPhone SE (2022) से पर्दा उठा दिया है. इस फोन का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Apple iPhone SE 3 2022: भारत में इसकी शुरूआती कीमत 43,900 रुपये रखी गई है
नई दिल्ली:

Apple iPhone SE 3 2022: ऐप्पल ने मंगलवार को एक वर्चुअल इवेंट (Apple Event) में iPhone SE (2022) से पर्दा उठा दिया है. इस फोन का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो गया है. ये फोन अप्रैल 2020 में आए iPhone SE (2020) का अपग्रेड मॉडल है. नया iPhone SE 5G कनेक्टिविटी और सबसे पावरफुल A15 बायोनिक चिप से लेस है. इसके अलावा iPhone SE (2022) में एक बेहतर रियर कैमरा भी दिया गया है. दरअसल पिछले मॉडल में 4जी स्पोर्ट और ए13 बायोनिक चिप थी. लेकिन अब इसे पूरी तरही से अपग्रेड कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि इस फोन को अपना बनाने के लिए आपको कितनी कीमत चुकानी होगी.

ये भी पढ़ें- 5,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 6GB रैम के साथ Samsung Galaxy F23 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें कीमत

भारत में iPhone SE के दाम (iPhone SE 2022 3 Price In India)

अमेरिका में iPhone SE (2022) की कीमत 429 डॉलर यानी 33,000 रुपये से शुरू है, जबकि भारत में इसकी शुरुआती कीमत 43,900 रुपये है. भारत में iPhone SE (2022) के बेस 64GB मॉडल के लिए 43,900 रुपये देने होंगे. वहीं iPhone 128GB और 256GB वैरिएंट की कीमत 48,900 और 58,900 रुपये क्रमशः रखी गई है. 

कब से होगी बुकिंग शुरू (iPhone SE 2022 3 Booking)

iPhone SE (2022) की बुकिंग भारत सहित अन्य बाजारों में इस शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. यानी जो लोग ये फोन लोना चाहते हैं वो इस शुक्रवार से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी उपलब्धता 18 मार्च से शुरू होगी.

Advertisement

iPhone SE (2022) के फीचर्स (iPhone SE 2022 Features And Specifications) -

1.नए आईफोन SE (2022) में A15 बायोनिक चिप है. यही चिप आईफोन 13 सीरीज पर भी है.

2.आईफोन एसई (2022) आईओएस 15 पर चलता है.

3.इसमें 750x1,334 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है

4.इस स्मार्टफोन में आगे और पीछे मजबूत 'ग्लास' लगाया गया है. 

5. ये 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा iPhone SE (2022) में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, f/2.2 लेंस के साथ फ्रंट में 7-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.

Advertisement

देखें Video: सिटी सेंटर : यूक्रेन के सुमी में फंसे भारत के करीब 700 छात्रों को निकाला गया


Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla