ट्रेन में सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा भरपेट खाना! रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट, मेनू देखकर रह जाएंगे हैरान

Food In Train: अक्सर यात्री ट्रेन या स्टेशन के खाने को लेकर परेशान रहते हैं. कई बार उन्हें ओवरचार्ज किया जाता है या खाना सही नहीं मिलता. रेलवे ने यह जानकारी इसीलिए साझा की है ताकि आम लोग सही दाम पर सही खाना पा सकें और उन्हें कोई धोखा न दे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Train Food Price List 2025: रेल मंत्रालय ने वेज थाली के रेट और मेन्यू को साफ तौर पर बताया है.
नई दिल्ली:

भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. लंबी दूरी की ट्रेनों में कई घंटे से लेकर दो-तीन दिन तक का समय लग जाता है. ऐसे में खाने की चिंता हर यात्री को होती है. बहुत सारे लोग स्टेशन पर वेंडर से खाना लेते हैं या ट्रेन की पैंट्री से ऑर्डर करते हैं. लेकिन बहुत से लोगों को अब तक ये नहीं पता कि रेलवे ने खाने के लिए कितनी कीमत तय की है और उसमें क्या-क्या मिलता है.

रेल मंत्रालय ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर यात्रियों को इस बारे में पूरी जानकारी दी है. मंत्रालय ने वेज थाली के रेट और मेन्यू को साफ तौर पर बताया है.

ट्रेन में कितने रुपये में मिलेगा खाना?

रेलवे ने बताया है कि स्टेशन पर मिलने वाले वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत 70 रुपये है. वहीं, अगर आप ट्रेन में बैठकर खाना मंगवाते हैं तो इसकी कीमत 80 रुपये होगी.

Advertisement
Advertisement

मेन्यू में क्या-क्या रहेगा?

रेलवे की स्टैंडर्ड वेज थाली में आपको 2 पराठे या 4 रोटियां (100 ग्राम),प्लेन चावल (150 ग्राम),दाल या सांभर (150 ग्राम),सब्जी (100 ग्राम),दही (80 ग्राम)और अचार (12 ग्राम का पैकेट) मिलेगा.

Advertisement

रेलवे ने कहा है कि यह खाना पौष्टिक भी है और बजट में भी है. आप इसे स्टेशन पर भी ले सकते हैं और ट्रेन में भी मंगवा सकते हैं.

Advertisement

पैंट्री वाला आपसे ज्यादा पैसे मांगे तो करें शिकायत

अगर कोई वेंडर या पैंट्री वाला आपसे ज्यादा पैसे मांगता है या थाली में दिए गए मेन्यू से कम या घटिया खाना देता है, तो आप रेलवे का यह ऑफिशियल मैसेज दिखा सकते हैं. अगर इसके बाद भी वो आपकी बात नहीं मानते, तो आप रेलवे की हेल्पलाइन या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

ट्रेन से सफर करने वालों को पता होनी चाहिए ये बात

अक्सर यात्री ट्रेन या स्टेशन के खाने को लेकर परेशान रहते हैं. कई बार उन्हें ओवरचार्ज किया जाता है या खाना सही नहीं मिलता. रेलवे ने यह जानकारी इसीलिए साझा की है ताकि आम लोग सही दाम पर सही खाना पा सकें और उन्हें कोई धोखा न दे.

अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो इस बार जब खाना लें, तो यह बात जरूर याद रखें. इससे ना सिर्फ आप फालतू खर्च से बचेंगे, बल्कि जरूरत पड़ने पर अपने हक की बात भी बेझिझक कह सकेंगे.

ये भी पढ़ें-  रेलवे का बड़ा फैसला, 1 जुलाई से बदल जाएंगे टिकट बुकिंग से जुड़े ये 5 बड़े नियम, जानें यात्रियों पर क्या होगा असर?

Featured Video Of The Day
Patna में Khemka Murder Case के बाद Law And Order के सवाल पर NDA के घटक दल आमने सामने | Bihar
Topics mentioned in this article