कंफर्म ट्रेन टिकट चाहिए? जानें तत्काल और करंट में से किसमें कंफर्म सीट मिलने का ज्यादा चांस?

Train Ticket Booking: अगर आप प्लानिंग के साथ सफर कर रहे हैं और एक दिन का समय है, तो तत्काल टिकट बुक करना बेहतर है. लेकिन अगर आप एकदम आखिरी समय में सफर कर रहे हैं और तत्काल टिकट भी मिस हो गया है, तो करंट टिकट बुकिंग आजमाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Indian Railway Ticket Booking Rules : भारत में करोड़ों लोग हर दिन ट्रेन से सफर करते हैं क्योंकि ये सस्ता और सुविधाजनक होता है.
नई दिल्ली:

अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं और कई बार कंफर्म टिकट (Confirm Ticket Ticket) न मिलने की वजह से परेशानी झेलते हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है. ज्यादातर लोग नहीं जानते कि तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) और करंट टिकट बुकिंग(Current Ticket Booking) के जरिए कंफर्म सीट मिल सकती है.लेकिन  तत्काल और करंट टिकट के बीच क्या अंतर होता है, और किस ऑप्शन में कंफर्म सीट मिलने के चांस ज्यादा होते हैं. चलिए आपको आसान भाषा में समझाते हैं दोनों के बीच का अंतर, बुकिंग टाइम और कब में कौन सा टिकट लेना फायदेमंद है.

भारत में करोड़ों लोग हर दिन ट्रेन से सफर करते हैं क्योंकि ये सस्ता और सुविधाजनक होता है. लेकिन बढ़ती आबादी और डिमांड के चलते कई बार टिकट आसानी से नहीं मिलता. इसी वजह से रेलवे ने कुछ खास ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking)   ऑप्शन दिए हैं ...जैसे तत्काल टिकट और करंट टिकट बुकिंग.

तत्काल टिकट बुकिंग कितने दिन पहले होता है? जानें टाइमिंग

तत्काल टिकट उन यात्रियों के लिए होता है जिन्हें अचानक कहीं जाना होता है. या फिर उन्हें कंफर्म टिकट न मिला हो. इस टिकट को यात्रा से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है. रेलवे के नियमों के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग AC क्लास के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे शुरू होती है.

Advertisement

इसमें सीट लिमिटेड होती हैं और टिकट जल्दी खत्म हो जाते हैं, इसलिए समय पर बुकिंग करना जरूरी है. इसमें किराया थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन जब इमरजेंसी में तुरंत निकलना हो, तो ये एक अच्छा ऑप्शन है.

Advertisement

करंट टिकट क्या होता है? कैसे करें बुक

अगर आपको तत्काल में भी टिकट नहीं मिल पाता है और  यात्रा का दिन आ चुका है और आपके पास कोई टिकट नहीं है, तो करंट टिकट एक आखिरी मौका हो सकता है.ये टिकट ट्रेन खुलने से कुछ घंटे पहले तक बुक किया जा सकता है बशर्ते ट्रेन में सीटें खाली हों.इस टिकट को रेलवे काउंटर या TTE (टिकट चेक करने वाले) से भी लिया जा सकता है.

Advertisement

कई बार IRCTC पर भी करंट टिकट की बुकिंग (IRCTC Current Booking) दिखाई देती है. इसमें किराया सामान्य होता है और कंफर्म सीट मिलने की संभावना रहती है अगर ट्रेन में सीट खाली है.

Advertisement

कंफर्म टिकट किससे मिलने के ज्यादा चांस?

तत्काल टिकट (Current Booking Availability) में आप पहले से सीट बुक करते हैं, लेकिन ज्यादा डिमांड होने पर सीट वेटिंग में भी जा सकती है. वहीं, करंट टिकट में सीट (Current seat availability in trains) तभी मिलती है जब ट्रेन चलने से कुछ घंटे पहले तक सीटें बची हों.अगर आप प्लानिंग के साथ सफर कर रहे हैं और एक दिन का समय है, तो तत्काल टिकट बुक करना बेहतर है. लेकिन अगर आप एकदम आखिरी समय में सफर कर रहे हैं और तत्काल टिकट भी मिस हो गया है, तो करंट टिकट बुकिंग( IRCTC Current Booking)आजमाना चाहिए.

हालांकि, कई बार हम जानकारी की कमी की वजह से गलत टिकट चुन लेते हैं. लेकिन यात्रा के समय को देखते हुए सही टिकट चुनना जरूरी है. अगर आपको पहले से पता है कि आपको जाना है, तो तत्काल टिकट बुक करें. लेकिन अगर अचानक यात्रा करनी पड़ी, तो करंट टिकट एक सहारा बन सकता है.अगली बार सफर से पहले सही विकल्प चुनें  ताकि आपको बिना किसी टेंशन के ट्रेन में कंफर्म सीट मिल पाए.

ये भी पढ़ें- ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले पाएं कंफर्म सीट, बहुत कम लोग जानते हैं टिकट बुकिंग का ये तरीका

चार्ट तैयार होने के बाद भी मिलेगा कंफर्म ट्रेन टिकट, खुद आजमा कर देख लें बुकिंग का ये जादुई तरीका

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस का लगातार दूसरे दिन हमला, 3 बच्चों की हुई मौत