हुंदै ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल आयनिक-5 (electric model Ionic 5) को भारत में किया लॉन्च

इसकी शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ग्रेटर नोएडा:

वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल आयनिक-5 को पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है. इस वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर विकसित प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है. एचएमआईएल ने कहा कि यह आयनिक-5 की शुरुआती कीमत है और यह पहले 500 ग्राहकों के लिए होगी. बाद में कीमत बढ़ा दी जायेगी.

हुंदै पहले ही देश में एक ईवी गाड़ी कोना इलेक्ट्रिक बेचती है. हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने ऑटो एक्सपो-2023 में मॉडल को पेश करते हुए कहा, ''आयनिक-5 बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी, नवाचार और स्थिरता को समाहित करने वाले सिद्धांतों के साथ भविष्य की गतिशीलता की ओर हमारे बदलाव का प्रतिनिधित्व करती है.''

उन्होंने कहा कि मॉडल इलेक्ट्रिक वाहन को तेजी से अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा. हुंदै ने दिसंबर, 2021 में घोषणा कि थी कि वह देश में 2028 तक लगभग छह इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में अपने वैश्विक मंच ई-जीएमपी पर आधारित मॉडलों को पेश करने की योजना बनाई है, जिसमें मौजूदा संस्करणों के साथ ही पूरी तरह से नयी गाड़ियां शामिल होंगी.
 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर