Fake Loan: कहीं आपके नाम पर कोई फर्जी लोन तो नहीं चल रहा? इस तरह कर सकते हैं पता

Fake Loan Scam: आप ऑनलाइन चेक करके पता कर सकते हैं कि कहीं आपके नाम पर कोई फर्जी लोन तो नहीं चल गया है. इसके लिए आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आप अपने लोन स्टेट्स की डिटेल CIBIL रिपोर्ट से पता कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

आज के दौर में हम टेक्नोलॉजी पर काफी हद तक निर्भर हो गए हैं. जाहिर है इसने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. जिन कामों को करने के लिए पहले घर से निकलना पड़ता था वो अब घर पर बैठ कर चुटकियों में किए जा सकते हैं. लेकिन जिस तरह से टेक्नोलॉजी की हमारी जिंदगी में अपना दायरा बढ़ा रही है, उतना ही सजग रहने की भी हमें जरूरत है. वरना यह हमारी जिंदगी आसान बनाने के साथ साथ हमारे लिए मुश्किलें भी बढ़ा सकती है.

कहीं आपके नाम पर भी तो कोई फर्जी लोन नहीं चल रहा?

जैसे जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है, जालसाजों के फ्रॉड करने के तरीके भी बदल रहे हैं. इन स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए अब नए तरीके खोज लिए हैं. ये स्कैमर्स अब लोगों के नाम पर फर्जी लोन लेकर उन्हें ठग रहे हैं. जिन अकाउंट होल्डर के नाम से लोन लिया जाता है उन्हें इस मामले का तब पता चलता है जब उनके पास लंबे समय तक लोन की किस्त न भरने का नोटिस पहुंचता है और पुलिस कार्रवाई शुरू कर देती है. कहीं आपके नाम पर भी तो कोई फर्जी लोन नहीं चल रहा, समय रहते इस तरह आप कर सकते हैं पता.

फर्जी लोन के बारे में ऐसे कर सकते हैं पता

आप ऑनलाइन चेक करके पता कर सकते हैं कि कहीं आपके नाम पर कोई फर्जी लोन तो नहीं चल गया है. इसके लिए आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करना होगा. सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के जरिए आपके पैन कार्ड पर कितने लोन लिए गए उन सभी की जानकारी मिल जाती है.

Advertisement

CIBIL रिपोर्ट से पता कर सकते हैं लोन स्टेट्स की डिटेल

आप अपने लोन स्टेट्स की डिटेल CIBIL (Credit Information Bureau India Limited) रिपोर्ट से पता कर सकते हैं. इस रिपोर्ट में आपको अपने नाम पर लिए सभी तरह के लोन और उन्हें कब लिया गया इसकी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही इस तरह आप अपना क्रेडिट स्कोर (credit score) भी पता कर सकते हैं.

Advertisement

CIBIL रिपोर्ट पता करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर जा सकते हैं. बैंक के जरिए से भी आप यह रिपोर्ट हासिल कर सकते हैं. सिबिल की साइट पर लॉग इन करने के बाद अपना क्रेडिट स्कोर जानने के लिए दिए गए फार्म पर अपनी डिटेल अपडेट करनी होगी और उसके बाद सब्सक्रिप्शन के लिए फीस देनी होगी. सब्सक्रिप्शन लेने के बाद रिपोर्ट आपकी ईमेल पर भेज दी जाएगी. आपने अब तक कितने लोन लिए हैं और मौजूदा समय में आपका कौन-कौन सा लोन चल रहा है, इसकी जानकारी भी मिल जाएगी.

Advertisement

फर्जी लोन की यहां कर सकते हैं शिकायत

अपनी सिबिल स्कोर रिपोर्ट चेक करने के बाद आपको अपने मौजूद सभी लोन के बारे में जानकारी मिल जाती है. इनमें अगर कोई ऐसा लोन शामिल है, जिसके लिए आपने आवेदन नहीं किया था. तो इसका सीधा सा मतलब है कि किसी जालसाज ने आपके नाम पर फर्जी लोन ले रखा है. ऐसी स्थिति में आपको क्रेडिट ब्यूरो और क्रेडिट देने वाले बैंक या कंपनी दोनों से कॉन्टेक्ट करना होगा.

Advertisement

क्रेडिट ब्यूरो और क्रेडिट देने वाली कंपनी दोनों को इन्फॉर्म करके आपको बताना होगा कि वह लोन आपने नहीं लिया है. आपको बता दें कि पैन कार्ड की डिटेल्स लीक होने का फायदा उठाकर स्कैमर्स आपके नाम पर फर्जी लोन ले लेते हैं. इसलिए पैन कार्ड का इस्तेमाल काफी सावधानी से करें और इसे गलत हाथों में न पड़ने दें.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद
Topics mentioned in this article