Diwali 2024: धनतेरस पर टॉप ज्वैलर्स से घर बैठे सोना कैसे खरीदें? जानें डिजिटल गोल्ड खरीदने का तरीका

Digital gold investment: अगर आप भी इन्वेस्टमेंट के लिहाज से सोना खरीदना  (Gold Buying) चाहते हैं तो फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल गोल्ड (Digital Gold vs Physical Gold) लेना ज्यादा बेहतर ऑप्शन है. एक तो इसके चोरी होने का कोई डर नहीं दूसरा इस तरीके से आप 999.9 की शुद्धता वाला 24K गोल्ड खरीद सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Digital Gold vs Physical Gold: डिजिटल गोल्ड न केवल सुरक्षित है बल्कि फिजीकल गोल्ड की तुलना में इसे खरीदना और बेचना भी बहुत आसान है.
नई दिल्ली:

हमारे देश में काफी लोग सुरक्षित होने की वजह से सोने में निवेश (Gold Investment) करना पसंद करते हैं. ये परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे गोल्ड में निवेश करने का तरीका बदलता जा रहा है. आज के समय में डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) काफी ट्रेंड में हैं डिजिटल गोल्ड न केवल सुरक्षित है बल्कि फिजीकल गोल्ड (Physical Gold) की तुलना में इसे खरीदना और बेचना भी बहुत आसान है. इस दीवाली (Diwali 2024) अगर आप डिजिटल गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.

डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद 

अगर आप भी इन्वेस्टमेंट के लिहाज से सोना खरीदना  (Gold Buying) चाहते हैं तो फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल गोल्ड (Digital Gold vs Physical Gold) लेना ज्यादा बेहतर ऑप्शन है. एक तो इसके चोरी होने का कोई डर नहीं दूसरा इस तरीके से आप 999.9 की शुद्धता वाला 24K गोल्ड खरीद सकते हैं. आज के समय में डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. डिजिटल गोल्ड, गोल्ड में निवेश करने का एडवांस तरीका है. जिसमें  निवेशक गोल्ड को डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित तरीके से खरीद, बेच और रख सकते हैं

100% प्योर और सेफ स्टोर 

भारत में MMTC-PAMP, ऑगमोंट (Augmont) और सेफगोल्ड (SafeGold) डिजिटल गोल्ड ऑफर करती हैं. इसके अलावा, आप डिजिटल गोल्ड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन, ब्रोकरेज फर्मों और मोबाइल ई-वॉलेट जैसी वेबसाइटों से खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड पूरी तरह से इंश्योर्ड होता है, 100% प्योर और सेफ तरीके से स्टोर किया जाता है.

Advertisement

नहीं देना होगा कोई स्टोरेज कॉस्ट

इस तरीके से गोल्ड खरीदकर आप स्टोरेज कॉस्ट का अपना खर्च बचा सकते हैं जो फिजिकल गोल्ड के मामले में आपको बैंकों पर खर्च करनी पड़ती है. क्योंकि MMTC-free PAMP आपके गोल्ड को पांच साल तक स्टोर करता है. आपको बस सही समय पर डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए हमेशा गोल्ड की कीमतों पर नजर बनाए रखनी होगी.

Advertisement

Google Pay के जरिए MMTC-PAMP से डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें?

Google Pay आपको अपने मौजूदा पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके MMTC-PAMP इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से डिजिटल फॉर्म में गोल्ड खरीदने और उसे स्टोर करने की सुविधा देता है. Google Pay से गोल्ड खरीदने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें:

Advertisement

स्टेप 1: सबसे पहले Google Pay ऐप को ओपन करें
स्टेप 2: सर्च बार में, "गोल्ड लॉकर" टाइप करके एंटर करें और फिर सर्च करें
स्टेप 3: फिर गोल्ड लॉकर पर टैप करें
स्टेप 4: इसके बाद गोल्ड खरीदने के लिए Buy के ऑप्शन पर टैप करें. ऐसे करने पर गोल्ड की मौजूदा खरीद की जो कीमत है (टैक्स सहित) सामने आ जाएगी. खरीदारी शुरू करने के बाद यह कीमत 5 मिनट तक लॉक रहती है, क्योंकि गोल्ड की कीमत (buying price) किसी स्टॉक की तरह ही पूरे दिन बदलती रहती है. ध्यान रखें कि आपके पोस्टल कोड के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में टैक्स अलग-अलग हो सकता है
स्टेप 5: कितने अमाउंट का गोल्ड आप खरीदना चाहते हैं, उसे INR में दर्ज करें. आप कितना भी गोल्ड खरीद सकते हैं, इसके लिए कोई लिमिट नहीं है. लेकिन एक दिन में आप, 50,000 रुपये से ज्यादा का गोल्ड नहीं खरीद सकते.
स्टेप 6: चेक मार्क पर टैप करें
स्टेप 7: अब अपने पसंदीदा पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें
स्टेप 8: पेमेंट करने के लिए 'Proceed to pay' पर टैप करें

Advertisement

कुछ ही मिनटों में आपके लॉकर में आ जाएगा गोल्ड

आपको बता दें कि आजकल कई ज्वैलर्स ने भी डिजिटल गोल्ड बेचना शुरू कर दिया है. वो यह सुविधा या तो इंटरनल ब्रांड के तहत या डिजिटल गोल्ड ब्रांड के साथ पार्टनरशिप करके प्रोवाइड करते हैं. उदाहरण के तौर पर, तनिष्क (Tanishq) और सेफगोल्ड (SafeGold) ने कंज्यूमर्स को डिजिटल गोल्ड प्रोवाइड कराने के लिए पार्टनरशिप की है. वहीं पीसी ज्वैलर्स ने डिजिटल गोल्ड में निवेश के लिए PCJ डिजिटल गोल्ड नाम का एक प्लेटफॉर्म डेवलप किया है. जोस अल्लुक्कास (Jos Alukkas) ने MMTC-PAMP के साथ पार्टनरशिप की है.

जोस अलुक्कास-MMTC PAMP से डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें?

जब आप जोस अलुक्कास डिजी गोल्ड (Jos Alukkas Digi Gold) के माध्यम से गोल्ड खरीदते या बेचते हैं, तो आप MMTC-PAMP से 99.99% शुद्ध 24K गोल्ड की यूनिट खरीद सकते हैं. आपका गोल्ड एक GAP (Gold Accumulation Plan) में स्टोर किया जाता है जिसे MMTC-PAMP आपके लिए एक कस्टोडियन के तौर पर मेंटेन करता है. MMTC-PAMP के माध्यम से की गई गोल्ड परचेज 100% इंश्योर्ड होती है, और जोस अलुक्कास (Jos Alukkas) आपके गोल्ड की सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है.

स्टेप 1: सबसे पहले जोस अलुक्कास डिजीगोल्ड (josalukkas digigold) के साथ लॉगिन या रजिस्टर करें.  इसके बाद eKYC करके अपना अकाउंट सेटअप कंपलीट करें.
स्टेप 2: डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए अपना अमाउंट रुपये में या गोल्ड की मात्रा ग्राम में एंटर करें
स्टेप 3: अब अपना पेमेंट मेथड चुनें. आपके पास चुनने के लिए मल्टीपल पेमेंट ऑप्शन होंगे जैसे अकाउंट, कार्ड या वॉलेट. पेमेंट मेथड चुनने के बाद पेमेंट करें.

तनिष्क (Tanishq) से डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें (How to buy digital gold from Tanishq)

स्टेप 1: सबसे पहले तनिष्क के साथ लॉगिन या रजिस्टर करें. फिर  eKYC के साथ अपना अकाउंट सेटअप पूरा करें

स्टेप 2: डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए अपना अमाउंट रुपये में या गोल्ड की मात्रा ग्राम में दर्ज करें.

स्टेप 3: अपना पेमेंट मेथड सेलेक्ट करें और फिर आखिर में पेमेंट करें.

जानें ज्वेलर्स शोरूम से डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें (How to buy digital gold from jeweller showrooms)

अपना एक अकाउंट खोलने के बाद आप PCJ के किसी भी शोरूम से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. अगर आप अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और बैलेंस देखना चाहते हैं, तो अपने अकाउंट में लॉग इन करके देख सकते हैं. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) से खरीदा गया कोई भी डिजिटल गोल्ड, चाहे आपने ऑनलाइन लिया हो या स्टोर में जाकर, आपके डिजिटल गोल्ड अकाउंट में जोड़ दिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron
Topics mentioned in this article