ट्रेन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग है आसान, IRCTC के ऐप पर जानें क्या है स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

IRCTC Ticket Booking : टिकटिंग, केटरिंग और ट्रैवलिंग जैसी सुविधाएं देने वाली सरकारी कंपनी IRCTC अपने मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देती है. IRCTC के ऐप के जरिए आप कैसे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IRCTC Ticket Booking : RailConnect ऐप से आसान है टिकट बुकिंग. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

ट्रेन से सफर के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा वरदान की तरह है. प्लेटफॉर्म पर टिकट के लिए लाइन लगाने के दिन न जाने कब का चले गए. और अब तो टिकट एजेंट के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ते हैं, अब आपके पास खुद से ही टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग, टिकट कैंसिलेशन, रिफंड वगैरह जैसी सुविधाएं अब एक क्लिक में उपलब्ध हैं. भारतीय रेलवे के लिए टिकटिंग, केटरिंग और ट्रैवलिंग जैसी सुविधाएं देने वाली सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) भी यात्रियों को अपने मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल के जरिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है. इनमें से एक सुविधा है ट्रेन टिकट बुकिंग.

ऐसे में आज हम आपको IRCTC के ऐप के जरिए आप कैसे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं इसका स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'नो स्पेशल ट्रेन, कम किराया और सर्टिफाइड शाकाहारी खाना'- बदल रही हैं रेलवे से जुड़ी कई चीजें, जरूर जान लें

Advertisement

How to book train ticket with IRCTC : 

1. सबसे पहले Google PlayStore या Apple App Store से IRCTC RailConnect ऐप डाउनलोड करें.

2. नए यूजर्स को ऐप का उपयोग शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.

3. होमपेज पर Plan My Bookings पर क्लिक करें.

4. डिपार्चर और अराइवल स्टेशन, तारीख और अन्य जानकारी दर्ज करें, और सर्च ट्रेन पर क्लिक करें.

5. ट्रेनों की लिस्ट, किराया और सीट की उपलब्धता जैसी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी.

6. स्लीपर क्लास, AC क्लास जिस भी क्लास में आपको सीटों की उपलब्धता देखनी हो उसका चयन करें.

7. क्लास पर क्लिक करने से टिकट की कीमत का पता चल जाएगा.

8. ट्रेन और क्लास तय करने के बाद, पैसेंजर डिटेल्स पर क्लिक करें.

9. आप एक बुकिंग में अधिकतम छह वयस्क और दो शिशु जोड़ सकते हैं.

10. IRCTC डेस्टिनेशन का पता भी पूछता है.

11. जानकारी भरें और चेक बॉक्स पर क्लिक करके नियम और शर्तें स्वीकार करें.

12. रिव्यू जर्नी डिटेल्स पर क्लिक करें.

13. ट्रेन की जानकारी, बुक की गई क्लास और यात्री जानकारी को चेक करें.

14. यदि आप सभी डिटेल्स से संतुष्ट हैं, तो कैप्चा कोड दर्ज करें और Proceed To Pay पर क्लिक करें.

15. अपने मोबाइल वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके भुगतान करें.

16. पेमेंट हो जाने के बाद, यात्री को PNR, ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख जैसी जानकारी के साथ मोबाइल नंबर पर रिजर्वेशन मैसेज मिलेगा.

17. यूजर्स ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में भी अपनी टिकट बुकिंग देख सकते हैं.

18. मोबाइल पर आए कन्फर्म टिकट के रिजर्वेशन मैसेज या प्रिंट आउट को दिखाकर आप यात्रा कर सकते हैं.

Advertisement

IRCTC वेबसाइट और ऐप के अलावा, भारत में यूजर्स Paytm, Google Pay, MakeMyTrip, ClearTrip, RailYatri, ComfirmTicket और कई अन्य एग्रीगेटर्स के माध्यम से भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं.

Advertisement

Video : रेल मंत्रालय ने ट्रेनों का स्पेशल स्टेटस किया खत्म, यात्रियों को होने जा रहा है ये बड़ा फायदा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़
Topics mentioned in this article