पांच सालों में मोदी सरकार ने कितने लोगों को दी नौकरी, मंत्री ने संसद में दिया यह आंकड़ा

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने इस बारे में संसद में जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
नई दिल्ली:

देश में बेरोजगारी हमेशा से ही एक विकट समस्या रही है. 2014 से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी नीत एनडीए की सरकार केंद्र में सत्ता में है. सत्ता में आने पूर्व भी बेरोजगारी पार्टी के लिए एक मुद्दा थी और अब यही मुद्दा विपक्ष के हाथ में है. सभी चुनावों में बिना लाग-लपेट के सभी दल सत्ताधारी दल को इस मुद्दे पर घेर लेते हैं और जवाब बड़ा असहज होता है. युवाओं को नरेंद्र मोदी से काफी उम्मीद रही है. ऐसे में दावे नौकरी देने के तमाम होते हैं. नौकरी की बात आते हैं अधिकतर लोग सरकारी नौकरी के दायरे में बंध जाते हैं और विपक्ष घुमाफिराकर इसी ओर ध्यान आकर्षित करता है और सत्ताधारी पार्टी पूरी अर्थव्यवस्था की मजबूती और उससे बन रहे रोजगार के अवसरों को इसमें सम्मिलित करता है. ऐसे ही माहौल में सांसद राजीव रंजन सिंह लल्लन ने युवाओं को सरकारी नौकरियां दिए जाने के संबंध में सरकार से जवाब मांगा.

राजीव रंजन सिंह 'ललन' ने पूछा -
क्या प्रधान मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि 

(क) सरकार द्वारा विगत पांच वर्षों के दौरान विभिन्‍न सरकारी विभागों में युवाओं को कितनी नौकरियां प्रदान की गई 
(ख) क्‍या सरकारी क्षेत्रों में नियमित भर्ती नहीं होने के कारण शिक्षित बेरोजगार युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है; 
(ग) क्‍या विज्ञापित थोड़ी सी रिक्तियों के लिए लाखों आवेदन प्राप्त होते हैं और उनमें से पदों के लिए अपेक्षित न्यूनतम अहर्ताओं की अपेक्षा कहीं अधिक अर्हताएं रखने वाले आवेदक बड़ी संख्या में होते हैं; 
(घ) क्या ऐसी अधिकांश भर्तियां लंबे समय तक न्यायालयों में न्यायिक जांच प्रक्रिया के अंतर्गत लंबित रहती हैं और समय पर पूरी होने वाली भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने में बहुत अधिक समय लगता है; और 
(ड.). देश में शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों की राज्यवार और विधा-वार संख्या कितनी है? ' 

नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इस प्रश्न का उत्तर दिया. उन्होंने कहा -

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने इस बारे में संसद में जवाब दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि (क) से (ड.) : विगत पांच वर्षों के दौरान केन्द्र सरकार में यूपीएससी, एसएससी और आरआरबी द्वारा नियुक्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों की संख्या 3,77,802 है.

Advertisement


केंद्र सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयो/विभागों/संगठनों की आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों का होना और भरना एक सतत प्रक्रिया है. सरकार ने भरे नहीं गए पदों को समय पर भरने के लिए सभी मंत्रालयो, विभागों को पहले ही अनुदेश जारी कर दिए हैं. ऐसी आशा की जाती है कि भारत सरकार दवारा आयोजित किए जा रहे रोज़गार मेले आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे और युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा राष्ट्रीय विकास में प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी करने के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेंगे.

Advertisement

विज्ञापित पदों की शैक्षिक अहर्ताओं और अपेक्षाओं के आधार पर उच्चतर अहर्ताओं वाले उम्मीदवारों सहित सभी पात्र उम्मीदवार इस प्रकार विज्ञापित किए गए पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

अधिकांश परीक्षाएं बिना किसी मुकदमेबाजी के सुचारू रूप से आयोजित की गई हैं. तथापि, कुछ मामलों में भर्ती की प्रक्रिया मुकदमेबाजी द्वारा बाधित हुई है. शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों की संख्या के संबंध में विधा-वार आंकड़े नहीं रखे जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: इस बजट से Middle Class को क्या-क्या फायदे? Dr. Niranjan Hiranandani ने बताया